Spread the love

दुमका सांसद ने 8 विभिन्न ग्रामीण सड़कों का क्या शिलान्यास…

काठीकुंड : झंटु पाल 

काठीकुंड:दुमका लोकसभा सांसद नलिन सोरेन एवं जिला परिषद अध्यक्ष जोएस बेसरा ने सयुक्त रूप से काठीकुंड प्रखंड अंतर्गत आठ विभिन्न ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। सड़क शिलान्यास हेतु क्षेत्र मे पहुंचने पर सांसद सोरेन और जिप अध्यक्षा का सम्बंधित पंचायतो के मुखिया, ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।बता दे कि, प्रखंड अंतर्गत पी0डब्लू0डी0 रोड से कुमीरकट्टा, आर0 ई0 ओ0 रोड से कैरासोल, लखनपुर से तिलाईटांड़, आर0 ई0 ओ0 रोड से लेदापाथर, नारगंज से बलिडीह, आर0 ई0 ओ0 रोड से फिटकोरिया पी0डब्लू0डी0 रोड तक, भंडारों से पिपरा तक एवं कुसुंबा से धुमनाही तक के कुल 26.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य आर0 ई0 ओ0 विभाग द्वारा लगभग 10 करोड़ 43 लाख की राशि से की जानी है।

मौक़े पर सांसद नलिन सोरेन ने अपने सम्बोधन मे कहा कि, ये सड़के बेहद ही जर्ज़र अवस्था मे है, जिससे ग्रामीणों को आवाजही करने मे काफ़ी परेशानी होती है, जिसका सुदृढ़ीकरण होना अत्यंत आवश्यक है कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी और मैं खुद इन सड़को के निर्माण को लेकर गंभीर था। क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर हम गंभीर है,अपने संसदीय क्षेत्र के हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।कहा कि वर्तमान में झारखंड की हेमंत सरकार राज्यवासियों को विकास कार्यों के साथ जोड़ते हुए अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का काम कर रही है, जरुरत है,

आप सभी जागरूक होते हुए उन सभी योजनाओं का लाभ ले।मौके पर उन्होंने विभागीय एसडीओ,जेइ व कार्यकारी एजेंसी को सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये प्राक्कलन के अनुसार कार्य करने के कड़े निर्देश दिये।मौके पर जिप अध्यक्षा जोएस बेसरा ने कहा कि वर्तमान हेमंत सरकार की अगुआई में झारखंड राज्य में विकास कार्यों को एक नई रफ़्तार मिली है।इसके साथ ही,झारखंड सरकार सभी माता,बहनों व युवाओं को सम्मान देने का कार्य निरंतर करती आ रही है।शिलान्यास के दौरान जिप अध्यक्षा ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओ को सुना और उनके समाधान हेतु पहल किया।

शिलान्यास के मौके पर विभागीय एसडीओ,जेइ सुनील कुमार दास,सांसद प्रतिनिधि जॉन सोरेन, पिपरा पंचयात के मुखिया लुकास मुर्मू, बरतल्ला पंचायत मुखिया दूरबीन किस्कू , मुखिया प्रतिनिधि दुलाल बेसरा ,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार,उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी,मीडिया प्रभारी कलीम अंसारी,समाजसेवी परवीर कुमार सोरेन,संवेदक अब्दुस सलाम,वरिष्ठ कार्यकर्ता जियालाल भगत,मनोहर अग्रवाल,जेबनेश सोरेन,विशु किस्कू,भीम हेमब्रम,मलय मोदी,सुरेश भगत,रेहमत अली,कार्तिक राय ,पप्पू राय,जयनारायण राय,समीम अंसारी आदि मौजूद थे।

You missed