बाबा साहब के जयंती पर ओबीसी संघर्ष मोर्चा ने लिया संविधान बचाने का संकल्प…
दुमका:मौसम गुप्ता
दुमका। पिछड़ा संघर्ष मोर्चा संताल परगना प्रमंडल के बैनर तले मोर्चा के सदस्यों ने केंद्रीय अध्यक्ष असीम मंडल के अगुवाई में संविधान निर्माता देश के महान सपुत भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयंती के अवसर पर अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। जिसमें सभी सदस्यों ने एकमत होकर संविधान बचाने का संकल्प लिया।
कुछ मनुवादी विचारधारा के सांस्कृतिक दरिद्रता से ग्रसित वरणवादी तथाकथित हिन्दू के द्वारा जानबूझकर बाबा साहब के विरूद्ध लगातार गलत बयान बाजी और संविधान की आत्मा को चकनाचूर करने की साज़िश के तहत भ्रम फैलाने पर गंभीर चिंता जताई गई। बहुसंख्यक पिछड़ों, दलितों और अभिवंचित समाज को लगातार जागरूक करने की आवश्यकता जताई गयी। इस तरह के अवसरवादियों को हर हाल में किसी भी कानुनी और प्रशासनिक ईकाई से चाहे वह राजनैतिक, सांस्कृतिक और सामाजिक नेतृत्व से अविलंब दरकिनार करने की शपथ लिया गया।
जब इन मनुवादियों को हर क्षेत्र से बहिष्कृत नही किया जायगा तब तक पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा का लड़ाई जारी रखेगा। जाति जनगणना, आवादी के अनुसार आरक्षण,आवादी के अनुसार राजनीतिक भागीदारी के लिए पिछड़ा वर्ग आंदोलन को सार्थक और धारदार बनाने का निर्णय लिया गया।
इसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र यादव, महासचिव रंजित जयसवाल, दयामय माजि, शिवनारायण दर्वे, अजित मांझी, बिहारी यादव, जयकांत कुमार, धनश्याम लायक, पवित्र कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, प्रमोद पंडित, जीतेश कुमार दास, कंचन यादव, पंकज यादव, जियाधर मंडल, जयदेव गोराई, नारायण बैध, बबलू मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।