Spread the love

निफा संस्थान के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया…

संवाददाता:- मौसम कुमार गुप्ता  दुमका (झारखंड)

रसिकपुर दुमका में निफा संस्थान के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर लुईस मरांडी , जय जवान एकेडमी के संस्थापक राजकुमार मंडल,एस.पी. कॉलेज से डॉ० पूजा गुप्ता,एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतिन कुमार, अंकित कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागतम नित्य की प्रस्तुति निफा के कार्यक्रम समन्वयक नीलम रजत जी के द्वारा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० लुईस मरांडी को डॉ० पूजा गुप्ता के द्वारा पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, एवं विशेष अतिथि राजकुमार मंडल को अंकित कुमार गुप्ता ने पौधा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ० लुईस मरांडी ने कहा कि सैकड़ों युवा रोजाना फिटनेस की ट्रेनिंग और युवाओं उनके मार्गदर्शन देकर युवाओं को देश की सेवा के लिए तत्पर कर है,

निफा संस्थान के सचिव जतिन कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त फोर्स कमांडो राजकुमार मंडल के द्वारा सेना एवं पुलिस की बहाली के लिए निशुल्क तैयारी करा रहे हैं इस बार अग्निवीर लिखित परीक्षा में उन्हें 19 युवाओं सफलता हासिल की है. जो दुमका के लिए गर्व की बात है. राज कुमार मंडल ने कहा कि रसिकपुर बड़ा बांध के पास दुमका के आदिवासी एवं अन्य सभी वर्ग के लिए युवाओं के लिए निशुल्क फिजिकल एवं लिखित परीक्षा की तैयारी की जा रही है।

इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन एस.पी. कॉलेज की डॉक्टर पूजा के द्वारा किया गया। जिसमें उन्होंने व्यक्त किया कि कमांडो फौजी राजकुमार जी ने देश के प्रति अपनी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया है, और उनके सहयोग से चयनित ज्ञानदीप बच्चों के द्वारा झारखंड की भूमि प्रकाशित हुई है। जो उनके देशभक्ति के भाव को दर्शाती है। इस अवसर पर अंकित कुमार गुप्ता, खुशबू कुमारी ,तनु कुमारी, जतिन कुमार, रमेश मंडल, अभिषेक साहा,अमर कुमार मुर्मू , राजू कुमार मंडल, सदरे आलम खान , निर्मल देहरी , बिट्टू रावत ,अलबिनेश हेम्ब्रम , चन्दन सिंह , बिनोद मुर्मू अरनेस्ट मरांडी, किसून सोरेन, संतोष मुर्मू , अजय साहा, महेश कुमार राय, प्रकाश सोरेन, मुकेश मुर्मू, सिगरऊ हासदा, मुन्न हंसदा, इंदर कुमार रजक, इंद्रजीत घोष बनलता घोष आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed