उपायुक्त के नेतृत्व में कमेटी ने किया दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला के भंडारण और परिवहन के कारण होने वाले प्रदूषण के रोकथाम हेतु गुड्स शेड का निरीक्षण…
दुमका:मौसम गुप्ता
मंगलवार को उपायुक्त अंजनेयुलु दोड्डे के नेतृत्व में जिला स्तरीय संयुक्त कमिटी ने दुमका रेलवे स्टेशन में कोयला के भंडारण और परिवहन के कारण होने वाले प्रदूषण के रोकथाम हेतु स्टेशन के गुड्स शेड का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कोयला के भंडारण एवं परिवहन से होने वाले प्रदूषण को रोकने हेतु रेलवे को दिये गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। जिसमे कई कार्यों को पूरा नहीं किया गया था।उपायुक्त ने डस्ट कलेक्शन फैसिलिटी,रेलवे लाइन नंबर 5 एवं 6 के बीच जीआई शीट लगाने का निर्देश दिया।
साथ ही स्टोन चिप्स साइडिंग में 15 वाटर स्प्रिंकलर तथा नॉर्थ साइड में 8 वाटर स्प्रिंकलर जल्द से जल्द अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया lमौके पर पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार,वन प्रमंडल पदाधिकारी सात्विक व्यास,अपर समाहर्ता राजीव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।