तीरंगा यात्रा : देशभक्ति का जश्न है।
सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष पर तिरंगा यात्रा निकला गया…
दुमका – मौसम गुप्ता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में एसकेएमयू के कुलपति डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह ने झंडा दिखाकर यात्रा को रवाना किया, कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि जो न केवल राष्ट्रीय एकता और अखंडता का प्रतीक है, बल्कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों की याद को भी ताज़ा करता है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डॉ मनीष भारती ने कहां की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और एकजुटता का संदेश फैलाना है।
डॉक्टर श्वेता स्वराज ने कहां की यात्रा का आयोजन शहर के रसिकपुर बड़ा बांध से एसपी कॉलेज रोड से पोखरा चौक से विभिन्न , जिसमें लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा धारण किया और सड़कों पर कदम से कदम मिलाकर मार्च किया। यंग उड़ान के अध्यक्ष राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त जतीन कुमार ने कहा की अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलब्ध है दुमका के बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी भाग लिया। यात्रा के मार्ग में लोगों ने भारतीय झंडे को आदर के साथ लहराया और देश के लिए अपने प्यार और समर्पण का प्रदर्शन किया।इस यात्रा का प्रमुख आकर्षण था तिरंगे की विशाल झलक, जो हर गली और मोहल्ले में दिखी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और देशभक्ति गीतों ने यात्रा की शोभा को बढ़ाया। इसके अलावा, विभिन्न स्थानों पर स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों का भी मंचन किया गया, जिसने नई पीढ़ी को उनके बलिदानों के बारे में जानकारी प्रदान की। तिरंगा यात्रा ने न केवल लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक साथ लाने का भी काम किया। इस आयोजन ने यह साबित कर दिया कि जब हम सब मिलकर काम करते हैं, तो हम अपनी संप्रभुता और एकता को मजबूत बना सकते हैं।इस अवसर रिंकू बख्शी,डॉ मनीष भारती डॉक्टर, श्वेता स्वराज, डॉक्टर तुषार ज्योति ,अंकित कुमार गुप्ता, अभिषेक रंजन,राजू पुजार , नरेंद्र कुमार गुप्ता, जतिन कुमार,विकास ठाकुर, विकास कुमार साह ,विकास दुबे, वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल डायरेक्टर अजय दुबे, राजेश कुमार झा ,अंजन कुमार यादव सिदो-कान्हू कानू स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप मुखर्जी, देवप्रिया मुखर्जी ,किंडर रोज प्ले स्कूल डायरेक्टर दीपमाला शर्मा, ग्रीन माउंट अकैडमी स्कूल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के करुण राय, संतोष, बाला भारती स्कूल के प्राचार्य सुभोजित रूज, किशोर साह, लक्ष्य 07 देवश्री गोस्वामी ,नेत्र चिकित्सक दिवाकर वत्स , डॉ संजीव सिंह, डॉक्टर कलानंद ठाकुर, डॉ विनोद शर्मा,राजेश, राधेश्याम वर्मा, गायत्री जयसवाल ,जय जय बम बम,प्रीति कुमारी,तनु कुमारी, विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राएं सैकड़ो युवा आदि मौजूद थे।