जेपीएससी परीक्षा में हुई धांधली और जेपीएससी अध्यक्ष की इस्तीफा की मांग को लेकर युवा विरोधियों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुतला दहन किया…
दुमका :मौसम गुप्ता
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार मंडल के नेतृत्व में दुमका के टीन बाजार चौक में जेपीएससी परीक्षा में हुई धांधली को लेकर युवा विरोधी सरकार के विरोध में तथा जेपीएससी अध्यक्ष की इस्तीफा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का पुतला दहन किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार मण्डल ने चंपई सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने राज्य के युवाओं के साथ एक बार फिर से मजाक किया है। छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया है और इसका जवाब इस राज्य के युवा देकर रहेंगे।
वही पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि यह सरकार राज्य की जनता के साथ कैसा मजाक कर रही है। राज्य सरकार ने युवा के साथ एक बार फिर गंदा मजाक किया है। जिस प्रकार आनन फानन में परीक्षा आयोजित की गई जरूर इसके पीछे बड़ी साजिश है, बालू ,कोयला पत्थर बेच देने के बाद अभिभावकों का भविष्य बेचा जा रहा है ।निश्चित रूप से हर सीट के लिए लाखों रुपए लिए जा रहे होंगे।सरकार इस मामले में निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच करें एवं दोषियों का अभिलंब कार्रवाई की मांग भारतीय जनता पार्टी करती हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश मंत्री मुन्ना मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमिता जिला महामंत्री दीपक स्वर्णकार,संतोष अमन राज,मनीष कुमार, दीपांशु कोचगये, रमेश मंडल,रितेश कुमार,साहेब मिश्रा, पप्पु कुमार सिंह,पंकज वर्मा ,ओम केसरी,सनी सिंह, संतोष सोरेन, मार्शल ऋषिराज, प्रवीण सिंह,अजय वर्मा, दिनेश सिंह, प्रिया रक्षित,जयप्रकाश शर्मा,जितेंद्र पांडे, बैधनाथ यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।