Spread the love

पूर्बी जमशेदपुर डाक विभाग ने चाकुलिया में विशेष मेला का आयोजन किया…

विश्वकर्मा सिंह चाकुलिया:

चाकुलिया प्रखंड के मालकुंडी पंचायत भवन में बुधवार को डाक विभाग पूर्बी जमशेदपुर के द्वारा विशेष मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मेला में मालकुंडी पंचायत एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जन- जन तक कई सुविधाओं का लाभ पहुँचाने का प्रयास किया गया. इस बात की जानकारी सहायक डाक निरीक्षक बिकास कुमार ने दी.

इस मेला में एसबी, आरडी, टीडी , महिला सम्मान बचत योजना, सुकन्या समृद्धि योजना खाता , पीएलआई, आरपीएलआई खोला गया. साथ ही आईपीपीबी के पीएम किसान खाता समेत कई डिजीटल खाता खोला गया. इस विशेष कैंप में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया गया एवं अन्यान्य लोगों का मोबाइल नंबर से जोड़ा गया.

इस मेला में डाक विभाग द्वारा सभी योजनाओं से रूबरू भी कराया गया. कैंप में कई आधार कार्ड के साथ आईपीपीबी के पीएम किसान के 100 खाता एवं पेंशन समेत अनेक खाता खोला गया. इस मौके पर डाक निरीक्षक विकास कुमार, आईपीबीपी मैनेजर अनूप त्यागी, मालकुंडी पंचायत की मुखिया मंजुला मूर्मू, बीपीम मार्शल हेंब्रम एवं अनेकों विभागीय सदस्य समेत कई गनमानय लोग उपस्थित थे.

Advertisements

You missed