Spread the love

स्टेडियम में लोकतंत्र की गूंज, 10 हजार ज्यादा लोगों ने एक साथ लिया मतदाता शपथ…

जमशेदपुर: दीप पोल   :  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में फुटबॉल मैच के दौरान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, उपस्थित दर्शकों को मतदान के महत्व का दिया गया संदेश “मैं भारत हूं” गीत के माध्यम से मतदान करने के लिए दर्शकों को किया गया प्रेरित

Advertisements
Advertisements

JamKeVoteDaalo रही मतदाता जागरूकता की थीम

जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार JRD टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित ISL फुटबॉल मैच के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस क्रम में फुटबॉल मैच के आयोजन के दौरान मतदाताओं को मतदान के अधिकार के प्रयोग का संदेश दिया गया।

मैच के दौरान दर्शकों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शामिल किया गया। इस कार्यक्रम में सभी दर्शकों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के माध्यम से अपील किया गया कि सभी अपने मतदान के अधिकार का महत्व को समझते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन में अपने मतदान का प्रयोग जरूर करें।

इस अवसर पर “मैं भारत हूं” गीत (ऑडियो और वीडियो) बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया, जिसने दर्शकों में लोकतंत्र की मजबूती के प्रति अपने कर्त्तव्य की भावना पैदा की और उन्हें मतदान के माध्यम से देश के विकास में योगदान करने के लिए प्रेरित किया।

JamkeVoteDaalo थीम पर आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में “चुनाव का पर्व देश का गर्व” थीम वाले गुब्बारे और सेल्फी स्टैंड ने दर्शकों को आकर्षित किया और मतदान को एक उत्सव के रूप में मनाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में सिटी एसपी श्री मुकेश लुणायत, रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, धालभूम के अनुमंडल पदाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री राजीव रंजन, डीसीएलआर श्री गौतम कुमार तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

Advertisements

You missed