चाकुलिया व बहरागोड़ा में ईद की धूम, अमन और शांति के लिए ईदगाहों में पढ़ी गयी नमाज, गले मिलकर एकदूसरे को दी बधाई
संवाददाता: विश्वकर्मा सिंह/ देवाशीष नायक
भाईचारे का पर्व ईद गरुवार को पूरे चाकुलिया और बहरागोड़ा में धूमधाम से मनाया गया. ईद को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे. बड़ी संख्या में लोगो ने ईद की नमाज अदा की. मौलाना ने ईद की नमाज अदा कराई. सुबह होने के साथ युवा, बच्चे, वृद्ध ईद की नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे और ईद की नमाज अदा किया. हर कोई पर्व की खुशी में जश्न मनाता दिखा. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी. ईद को लेकर बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया. ईद के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई. इस अवसर पर दंडाधिकारी के रूप में प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव पुलिस बल के साथ तैनात थे. इस संबंध में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कहा कि लगातार 30 दिनों रोजा रखने के बाद ईद के चांद का दीदार के साथ मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार ईद आज मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सुबह विभिन्न मस्जिदों एवं ईदगाह मैदान में ईद की नमाज अदा की गई. इस दौरान समाज के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की गई. नमाज के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई. एकता और आपसी भाईचारे का यह महान पर्व सब लोग खुशी के साथ मना रहे है. उन्होंने कहा कि इस पर्व में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा है. इधर बहरागोड़ा में मुस्लिम कमेटी की ओर से लोगो के बीच मिठाई तथा सेवई का वितरण किया गया.
इस मौके पर हैदर अली, असगर खान, मोहम्मद गुलाब, साजिद खान, वकार यूनुस, मो नजीमुद्दीन, मो अफजल, मुफ्ती सिद्धीक, मो साजिद, मुदस्सर हुसैन, मो सैफ, परवेज आलम, अली इकबाल, एमडी तमन्ना, अफाक आलम, रौनक जमीर, शेख इस्लाम, मंजर आलम आदि उपस्थित थे.