Spread the love

मेंटेनेंस को लेकर आज पांच घंटे बाधित रहेगी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति…

सरायकेला संजय मिश्रा:

Advertisements

सरायकेला। सरायकेला से उकरी 33 केभी लाइन में वृहस्पतिवार को मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सरायकेला के वरीय प्रबंधक तकनीकी विशाल कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस के कार्य के कारण बृहस्पतिवार को प्रातः 6:00 बजे से पूर्वाहन 11:00 तक 11 केभी कोलाबीरा, 11 केभी सीनी, 11 केभी जोजो, 11 केभी उकरी, 11 केभी गेस्ट हाउस एवं 11 केभी डीसी ऑफिस फीडर बंद रहेगा।

जिससे उकरी, मोहितपुर, कोलाबीरा, दुगनी, मुड़िया, नारायणपुर, डोंडा, चमारु, डीसी ऑफिस, मानिक बाजार, इटाकुदर, बड़ा कांकड़ा, घाघी, टेंटोपोसी एवं सिंधुकोपा आदि क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेंगु। उन्होंने विद्युत आपूर्ति से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उकरी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, सरायकेला विद्युत शक्ति उपकेंद्र एवं सरायकेला कंट्रोल रूम का संपर्क मोबाइल नंबर भी जारी किया है।

Advertisements

You missed