Spread the love

स्कूली बच्चों को जागरुक करते हुए नेत्रदान पखवाड़े का हुआ शुभारंभ…

सरायकेला – संजय मिश्रा

38वीं राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के अंतर्गत जिला अंधापन नियंत्रण समिति की ओर से खरसावां के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह में नेत्रदान पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को नेत्रदान से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। मौके पर स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला अंधापन नियंत्रण समिति के प्रबंधक घनपत महतो द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिला परिषद सदस्य कालीचरण बानरा ने विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 9 की श्रुति महतो प्रथम, कक्षा 10 की मिली कुमारी साहू द्वितीय एवं कक्षा 10 के वरुण महतो तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 10 के अरिन्दन कुमार सिंह प्रथम, कक्षा 10 के गणेश साहू द्वितीय एवं कक्षा 9 की पार्वती महतो तृतीय स्थान पर रहे। तथा चित्रांकन प्रतियोगिता में कक्षा 9 के शुभम हेंब्रम अव्वल रहे। प्रतियोगिता में लगभग 200 विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम में जिला अंधापन नियंत्रण समिति के तरुण महतो एवं कार्तिक महतो, विद्यालय के प्राचार्य धर्मेंद्र महतो, विज्ञान शिक्षक प्रशांत कुमार प्रधान सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक सराहनीय भूमिका निभाए।

Advertisements

You missed