Spread the love

राष्ट्रीय बागबानी बोर्ड ने हॉटिकल्चर कॉलेज में चलाया किसान जागरुकता कार्यक्रम…

नये तकनीक से बागवानी करें किसान, बढ़ेगी आमदानी: अशोक कुमार…

सरायकेला: संजय मिश्रा : राष्ट्रीय बागबानी बोर्ड (कृषि व कृषक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार) की ओर से गुरुवार को खूंटपानी के बिंज स्थित हॉटिकल्चर कॉलेज परिसर में किसान जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रुप से नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के उप निदेशक अशोक कुमार, एसएस पुरती, कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ अंगदी रब्बानी आदि ने बोर्ड की ओर से किसानों के लिये चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी. नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के उप निदेशक अशोक कुमार ने कहा कि कहा कि किसान बागवानी करने, नर्सरी स्थापना करने, पॉलीहाउस निर्माण, सब्जी-पुष्प उत्पादन जैसी बड़ी योजनाओं का लाभ किसान राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड से ले सकते हैं.

Advertisements
Advertisements

बोर्ड की ओर से किसानों के लिये कई तरह की योजनायें चलायी जा रही है. उन्होंने किसानों से पारंपरिक खेती के साथ साथ वैकल्पिक खेती को भी अपनाने की अपील की. इससे किसानों के रोजगार में वृद्धि होगी. नेशनल हॉटिकल्चर बोर्ड के उप निदेशक एसएस पुरती ने किसान हित में बोर्ड की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए किसानों को जागरुक होकर लाभ उठाने की अपील की. हॉटिकल्चर कॉलेज के एसोसिएट डीन डॉ ए रव्वानी ने कहा कि कृषि व उद्यान के क्षेत्र में लगातार नये खोज किये जा रहे है.

उन्होंने किसानों से खेती में नये तकनीक को अपने कर अपनी उपज बढ़ाने की अपील की. साथ ही किसानों को नये तकनीक की जानकारी देने की बात कही. सांसद प्रतिनिधि विजय महतो ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. बागवानी के जरिये किसान अच्छी खासी आमदनी कर सकते है. इस दौरान मुख्य रुप से बागवानी विशेषज्ञ डॉ अदिती गुहा चौधरी, डॉ सुदीप्त प्रधान, डॉ अरकेंदु घोष, डॉ कोयल दे, डॉ उषा दास, विश्वजीत प्रधान, सुदामा हाईबुरु, सोनाराम कुम्हार, सानो गोप, विंदर दोराई, विषकंठ प्रधान समेत आस पास के गांव के किसान व कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed