भारतीय मुस्लिम एकता क्लब के द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग राशि…
शिकारीपाड़ा (दुमका) सयुब अंसारी
भारतीय मुस्लिम एकता क्लब शिकारीपाड़ा द्वारा शिकारीपाड़ा प्रखंड के कोल्हाबदार गाँव की रहने वाली किडनी बीमारी में ग्रसित समीरन बीबी को इलाज़ के लिए आर्थिक सहयोग किया गया। भारतीय मुस्लिम एकता क्लब शिकारीपाड़ा वर्तमान समय में हर असहाय और बेसहारा लोगो की पहली उम्मीद बनी हुई है । क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद आफताब ने बताया कि यह तंजीम अपने सीमित संसाधनों के द्वारा हर गरीब असहाय वर्ग के लोगो को इलाज़ शादी और दुर्घटनाओं में जरूरतमंद की बढ़ चढ़ कर मदद करते आ रही है।मौके पर भारतीय मुस्लिम एकता क्लब के अध्यक्ष आफताब अंसारी के साथ राजा अंसारी,सफाद अंसारी,बेलाल अंसारी,समसुद्दीन अंसारी,अफजल अंसारी , सज्जाद अंसारी, महफूज अंसारी मौजूद थे।
Related posts:
