Spread the love

प्रथम झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 30 को जमशेदपुर में…

जमशेदपुरः दीप पोल
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से जमशेदपुर में पहले झारखंड स्टेट पारा योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में सीआईआई यंग इंडियंस का भी सहयोग मिल रहा है। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष संजय सिंह और महासचिव बिपिन कुमार पांडेय का पहली बार हो रहे इस आयोजन में अहम योगदान है। इस चैंपियनशिप में झारखंड के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।
योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की झारखंड पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के स्टेट को-ऑर्डिनेटर शुभम यादव ने बताया कि पारा योगासन का आयोजन जमशेदपुर में पहली बार होने जा रहा है। इसका आयोजन साकची आम बगान के पास स्थित अग्रसेन भवन में 30 दिसंबर को होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि समाप्त हो चुकी है। पूरे झारखंड के 23 जिलों से कुल 80 प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। सभी प्रतिभागियों को 29 दिसंबर की शाम को रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। इसके लिए सभी प्रतिभागियों को ओरिजिनल आधार कार्ड और दिव्यांगता प्रमाणपत्र के साथ आने को कहा गया है। हालांकि शहर से बाहर के प्रतिभागी एक दिन पहले आएंगे, जबकि शहर के प्रतिभागी टूर्नामेंट के दिन ही शामिल हो सकते हैं।
यह चैंपियनशिप 4 कैटेगरी में होगी। ब्लाइंड कैटेगरी में अंडर 20 और 20 साल से ज्यादा उम्र के महिला और पुरुष प्रतिभागी, डीफ कैटेगरी में अंडर 17 और 17 साल से उपर, ओएच ए कैटेगरी में अंडर 20 और उससे ज्यादा उम्र के प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे। इनके लिए दिव्यांगता का पैमाना 50 से 75 प्रतिशत निर्धारित है। इसके अलावा ओएच बी कैटेगरी में भी अंडर 20 और उससे ज्यादा उम्र के 75 प्रतिशत से ज्यादा डिसेबिलिटी वाले प्रतिभागी शामिल हो सकेंगे।
ट्रेडिशनल योगासन की हर कैटेगरी में 1 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉंज मेडल दिए जाएंगे। इस तरह चैंपियनशिप में 16 गोल्ड, 16 सिल्वर और 16 ब्रॉंज मेडल विजेताओं को मिलेगा। इसके तहत महिला श्रेणी में 24 और पुरुष श्रेणी में 24 सहित कुल 48 पदक बांटे जाएंगे। चैंपियनशिप का सेमी फाइनल और फाइनल 15-15 सेकंड का होगा, जिसमें प्रतिभागियों के पास 2-2 आसन का विकल्प रहेगा।
झारखंड पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी के मुख्य संरक्षक मनोज कुमार यादव हैं। इस आयोजन में सीआईआई यंग इंडियंस की अंकिता नरेडी, शिल्पा धानुका, मृदुल गोयल और कौशिक मोदी का भी अहम योगदान है।
Advertisements

You missed