रंगारंग आयोजन के साथ संपन्न हुआ पांच दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव…
सरायकेला: संजय मिश्रा। नवोदय संघ मानिक बाजार के तत्वावधान आयोजित क्षेत्र प्रसिद्ध पांच दिवसीय मां सरस्वती पूजा महोत्सव का रंगारंग समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को उपस्थित अतिथियों शिक्षक विश्वनाथ महतो, राकेश कुमार एवं कृष्ण कमल साहू सहित कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अशोक लेयांगी द्वारा खेलकूद के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद होलिका वध कार्यक्रम का आयोजन कर होलिका के प्रतिमूर्ति को असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक स्वरूप जलाया गया। मौके पर आयोजक समिति के अध्यक्ष विलसन लेयांगी, सचिव जनार्दन पड़िहारी एवं कोषाध्यक्ष सोनाराम केराई की प्रमुख उपस्थिति में हातु मागें का आयोजन किया गया। जिसके बाद भावभिनी विदाई देते हुए माता सरस्वती को विदाई देकर प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
जानकारी देते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष विलसन लेयांगी ने बताया कि पांच दिवसीय उक्त आयोजन के दौरान छपल-छपल नृत्य संध्या एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए परंपरागत तरीके से माता सरस्वती की वार्षिक पूजा अर्चना की गई।