एस पी माईक्रो ग्रीन पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन पूर्व सीएम
सुदेश महतो ने किया, सिल्ली मुरी वासियों के लिए बड़ी सौगात.
मुरी (संदीप पाठक) विश्वस्तरीय जाँच घर – एसपी माइक्रो ग्रीन मल्टी टेस्टिंग लैब का उद्घाटन पूर्व उप मुख्यमंत्री सह सिल्ली विधायक सुदेश कुमार महतो ने किया। यह लैब आज के सभी तरह के पैथोलॉजी टेस्टिंग के जरूरतों को अपने कुशल टेक्निसियन, उच्च गुणवत्ता के मशीनों एवं आधुनिक यन्त्र से युक्त लैब है। वर्त्तमान में सिल्ली- मुरी के लोगों को अच्छे जाँच को करने के लिए रांची या फिर कोलकाता जाना पड़ता है अब टेस्टिंग की सारी सुविधाएँ यहीं आपके शहर में मिलने वाला है। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सुदेश कुमार महतो , बीना देवी, आरती देवी , रंगबहादुर महतो, लालू उरांव , सुशील महतो, परमेश्वर महतो, गौतम साहु उपस्थित रहे एवं लैब के कुशल संचालन एवं विकाश समृद्धि की शुभ कामनाएं दी।
लैब के डायरेक्टर पंकज महतो एवं संस्थापक शिल्पा कुमारी के अथक प्रयास से आज सिल्ली वासियों को एक बेहतरीन जाँच घर की सौगात प्राप्त हुई है। आज के बदलाव के दौर में यह लैब सिल्ली वासियों के लिए वरदान से काम नहीं है जो जन- जन के समय, पैसा एवं परेशानी को कम करेगा।
लैब में मुख्यत: सभी पैथोलॉजी से सम्बंधित जाँच सही कीमत एवं सही समय पर उपलब्ध हो रहा है एवं गुणवत्ता भरे रिपोर्ट मरीजों के सभी कमियों को पूरा कर एक बेहतरीन स्वस्थ जीवन जीने में मदद करेगा। सभी बड़े बड़े टेस्ट जैसे की – थाइरोइड , विटामिन डी , आयरन प्रोफाइल ,लिवर फंक्शन टेस्ट, किडनी फंक्शन टेस्ट , लिपिड प्रोफाइल , एवं खून से सम्बंधित सभी तरह के जाँच के लिए अब बहार जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, सभी टेस्ट ऐसी लैब से अति शीघ्र एवं उचित कीमत पर आपके सेवा में 24 घण्टे खुला रहेगा। होम कलेक्शन की बेहतरीन सेवा भविष्य की जरूरतों को बेहतर बनाएगी। लैब उद्घाटन के बेहतरीन जन जन के जुड़ाव के लिए लैब संचालन का भरोसा जताया साथ ही प्रत्येक शनिवार शुगर एवं बीपी का बिलकुल मुफ्त जाँच 2022 के अंत तक किया जायेगा ।