Spread the love

पूर्व कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने श्रीमन कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं तैयारियों के लिए किया मोटिवेट…

जमशेदपुर (ए के मिश्रा) कोल्हान के पूर्व तेज तरार कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह द्वारा अवकाश प्राप्त होने के बाद से सामाजिक शैक्षणिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भागीदारीया और जिम्मेदारियां निभाई जा रही है। इसी जिम्मेदारियां और भागीदारीयो के तहत आज श्रीमन कोचिंग क्लासेज के छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं तैयारियों के लिए इनके द्वारा मोटिवेट किया गया।आज पूर्वाह्न 11 बजे श्रीमन कोचिंग इंस्टिट्यूट,

साकची मे श्रीमन सेंटर के ओनर के अनुरोध पर इनकी उपस्थिति में इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को शिक्षा के तैयारियों के साथ-साथ कई शिक्षण के क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश इनके द्वारा डाला गया ।साथ ही साथ एसएससी,बैंकिंग, एलआईसी इत्यादि की कोचिंग इस संस्थान से प्राप्त कर रहें छात्र छात्राओं को शिक्षण और तैयारियों के लिए मोटीवेट किया गया।

पूर्व कोल्हान आयुक्त द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि मुझे खुशी है कि इस कोचिंग सेंटर के सत् प्रतिशत बच्चे सफल होते है प्रतियोगी एग्जाम में । छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की कड़ी मेहनत,पूर्णतया समर्पण स्टडी के प्रति, अपने पर आत्मविश्वास और ज़ुनून ही सफलता की कुँजी है ।लगभग 1 घंटे चले छात्र छात्राओं के बीच अपनी जिंदगी के अनुभव को साझा किया। पूर्व आयुक्त विजय कुमार सिंह के साथ श्री दुबे , सेवानिवृत्त डिस्ट्रिक्ट जज ,अशोक तिवारी, जिला कोआपरेटिव पदाधिकारी , सरायकेला तथा जयदत मल्लिक, समाजसेवी एवम् बिजनेसमैन भी अपने अपने अनुभव एवम् आशीर्वचनो से बच्चो का ज्ञानवर्धन किए ।इस इंटरैक्टिव session में लगभग 50 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

You missed

चांडिल : संदर्भ ~ बलभद्र गोराई, सत्ता परिवर्तन होता रहा पर व्यवस्था नहीं…