Spread the love

भाषा विवाद पर सरकार को घेरने की तैयारी में

एकता विकास मंच…..

गम्हरिया (सुदेश कुमार) जहां झारखण्ड में भाषा विवाद पर सरकार को पक्ष- विपक्ष और कई संस्था भी विरोध में सड़क उतर रही है और सरकार की पुतला दहन कर रहे है । वही एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा के नेतृत्व में गम्हरिया आवास में बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में सभी प्रकोष्ठ के महिला-पुरुष पदाधिकारी कार्यकर्ता सदस्य उपस्थित हुए । झारखंड में बदलते हालात पर चर्चा की गई और सभी ने बारी-बारी से अपने सुझाव-सलाह दिये।

Advertisements
Advertisements

वही एके मिश्रा ने कहा कि झारखंड में जिस तरह से बाहरी-भीतरी, स्थानीयता, नियोजन,भाषा को लेकर राजनिति दलों द्वारा विभेद पैदा किया जा रहा है। झारखण्ड के सौहार्दपूर्ण वातावरण में रह रहे लोगों के बीच एक खाई उत्पन्न की जा रही है । उन्होंने कहा कि झारखण्ड के बिहार से अलग हुये लगभग 22 वर्ष हो गये फिर भी स्थानीय राजनिति दल झारखण्ड वासीयों के हीत में आजतक सही विचार नही कर सके । जिस कारण यहां के स्थानीय युवकों को रोजगार के लिए तरस रहे है । कभी स्थानीयता तो कभी भाषा को लेकर लोगों के बीच राजनिति खेली जा रही है ।

श्री मिश्रा ने हेमंत सरकार पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा की सरकार यदी भाषा विवाद का जल्द निपटारा करें अन्यथा एकता विकास मंच अपने हक हिसा अधिकार के लिए शीघ्र ही सड़कों पर उतरेगा। एकता विकास मंच के केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्र ने अपने संबोधन में कहा जिन व्यक्तियों के बदौलत झारखंड अलग हुआ उनका राजनीतिक स्वार्थ के लिए विरोध करना सरासर गलत है। जिन व्यक्तियों की जनसंख्या दिखाकर झारखंड अलग हुआ उन्हें 15 नवंबर 2000 से स्थानीयता,नियोजन और भाषा का अधिकार दिया जाए। इसके लिए एकता विकास मंच का राजनीतिक पार्टियों के प्रबुद्ध एवं जनप्रिय नेताओ से अपील किया है कि अपने-अपने पार्टी आलाकमान पर 15 नवंबर 2000 से स्थानीयता नियोजन भाषा के लिए दबाव बनाएं और आवश्यकता पड़े तो पद और पार्टी से इस्तीफा देकर राज धर्म निभाएं ।

एकता विकास मंच सभी बस्तियों गली, मोहल्ले, मे जागरूकता अभियान चलाते हुए शीघ्र ही सड़कों पर उतरेगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष ए के मिश्रा द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष कमल सिंह द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से टी एन मिश्रा कृष्णा साव मुन्ना प्रसाद धनपत पंडित सुनील तिवारी विनोद तिवारी राकेश कुमार वर्मा राकेश कुमार चिरंजीवी झा राजा लोधी मधु प्रसाद मीरा देव अंजुला देवी रोमी देवी रंजू देवी परम शीला देवी रीता देवी आदि उपस्थित रहे

Advertisements

You missed