न्यू स्टार क्लब ने की धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा
गम्हरिया (ए के मिश्र) विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से न्यू स्टार क्लब के द्वारा पूजा की गई और नए वर्ष की प्रारंभ अबीर गुलाल चढ़ाकर और खेल कर की गईl साथ ही पूजा के पश्चात है भोग का वितरण किया गयाl न्यू स्टार क्लब कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा मंडल अपनी टीम आशुतोष ,परमेश्वर, प्रभाकर ,परमानंद, अजय ,के साथ है सभी को गुलाल लगाकर प्रसाद और भोग का वितरण किया गया
