जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर वाणी विद्या मंदिर स्कूल में विवाद की जांच के लिए पहुंचे बीईईओ
गम्हरिया(रिपोर्ट – जगबंधु महतो):- सरायकेला जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत वाणी विद्या मंदिर स्कूल में कई दिनों से चल रहे विवाद की जांच के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) दिनेश कुमार दंडपात ने स्कूल का दौरा किया। उन्होंने दोनों पक्षों की बातें सुनीं और उनसे अपने-अपने दावे के समर्थन में साक्ष्य प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बीईईओ दिनेश कुमार दंडपात ने बताया कि वाणी विद्या मंदिर स्कूल के विवाद और शिकायतों को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) द्वारा जांच समिति का गठन किया गया है। जांच के तहत कुछ आवश्यक दस्तावेज मांगे गए हैं। हालांकि, इन दस्तावेजों की अनुपलब्धता के कारण जांच प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान दोनों पक्षों से संबंधित अभिलेख और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। दस्तावेज मिलने के बाद ही मामले की सही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। गौरतलब है कि वाणी विद्या मंदिर स्कूल में प्रबंधन और प्रशासन से जुड़े विवाद पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिला शिक्षा विभाग द्वारा मामले की गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समस्या का समाधान किया जा सके।