शहीद परीखा पासवान सीआरपीएफ जवान का शव तिरंगा में लिपटा पैतृक गांव खरौंदा पहुंचा,
शोक की लहर के साथ सोना नदी के तट पर अंतिम विदाई पर
जवानों ने शस्त्र सलामी दी…..
गढ़वा : जिले के कांडी थाना क्षेत्र के खरौंधा गांव निवासी परीखा पासवान का शव तिरंगे से लिपटा हुआ पैतृक गांव पहुंचा।जहां शव के साथ पहुंचे सीआरपीएफ के सैकड़ों जवानों ने सलामी देते हुए अपना शस्त्र झुका लिया। हजारों लोगों की उपस्थिति में परीखा पासवान का अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया।
Advertisements
Advertisements
गौरतलब है की खरौंधा गांव निवासी सीआरपीएफ का जवान परीखा पासवान मणिपुर में पोस्टेड थे जहां दो दिन पूर्व उनकी मौत हो गई थी। उसके बाद जवान का शव हवाई जहाज से पटना लाया गया। जहां से सीआरपीएफ के जवानों द्वारा जवान का शव पैतृक आवास लाया गया ।
परीखा पासवान का शव गांव पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी। जवान के शव यात्रा में हजारों लोग शामिल थे जो वीर शहीद अमर रहे का नारा लगा रहे थे। मृतक जवान अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गए है।