घाटशिला में बल्ड स्टोरेज को लेकर प्रतिनिधि मंडल ने सिविल सर्जन
को स्वास्थ्य सचिव के नाम पत्र सौपा ……
घाटशीला (दीपक नाग) – एक पहल नाम के मंच के तत्वावधान में समाज के कुछ लोगों को जागरूक अभियान की शुरूवात की। जिसमे समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने शारीरिक और मानसिक रूप से सहयोग किया । आज समिति एक प्रतिनिधि मण्डल ने दो संरक्षक डाक्टर सुनीता देवदूत सोरेन और स्वपन महातो ने घाटशिला बल्ड बैंक अथवा बल्ड स्टोरेज के संदर्भ में एक आवेदन जिला के सिविल सर्जन डाक्टर जुझारू माझी के माध्यम से झारखंड के स्वास्थ्य सचिव को सौंपा । इस दौरान प्रतिनिधि मंडल के डॉ सुनीता देवदूत सोरेन एवं स्वपन महतो के माध्यम से आज जमशेदपुर सिविल सर्जन के समक्ष घाटशिला में ब्लड बैंक / फ्रीजरवेशन सेंटर की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, बल्ड के लिए लोग काफि परेशानियों का सामना करना पड़ता है । समिति के मुख्य संरक्षक कुणाल षाड़ंगी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक ने समिति को यह आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य सचिव झारखंड के समक्ष इस कार्य को पुरा करवाने का अथक प्रयास करेंगे। एक पहल के सभी सदस्यगणों के इस कार्य का समाज के लोगों ने सराहना किया ।
