झूम घाटशिला, एक लहर की पर्यावरण बचाने की मुहिम, 51 फलदार और छायेदार पेड़ लगाए…
(घाटशिला, दीपक नाग)- झूम घाटशिला, एक लहर के सदस्य अपने नियमित कार्यक्रम के तहत, जो कि प्रत्येक रविवार कुछ न कुछ सामाजिक कार्य करते रहते है । आज भी इसी के तहत, घाटशिला गोपालपुर फाटक के सामने से मऊभण्डार के रास्ते 51 फलदार और छायादार पौधे लगाने का काम पूरा किया ।
झुम एक लहर लक्ष्य है कि, पर्यावरण रक्षा के लिए यह कार्यक्रम अगस्त के सभी रविवार को जारी रहेगा। सचिव अमलान राॅय ने बताया कि सभी पौधो को संरक्षित और विकसित होने तक झूमटोली इनकी निगरानी करेगी। आज के कार्यक्रम की शुरूआत कदम्ब के पौधे से हुआ जो समिति के अध्यक्ष आशीष चक्रवर्ती के कर कमलों से लगा। इसके बाद पर्यावरण प्रेमी सावरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष जयंत सीट, सचिव अमलान राॅय, सह सचिव अजीत कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सीट, संयोजक विजय कुमार पाण्डेय, अजम्बर पातर, विमल कुमार सिंह आदि ने भी आम, कटहल, कदम्ब, पिपल आदि के पौधे लगाये ।
झूम ने अगस्त के प्रत्येक रविवार को जारी इस पर्यावरण सरोकार कार्यक्रम में सभी से सहयोग की अपील की है।