37 किसानों के बीच अदरक बीज का वितरण किया गया
राँची/अनगड़ा । प्रखंड के राजाडेरा पंचायत व जोन्हा में उन्नत किस्म की अदरक बीज 37 किसानों के बीच वितरण किया गया । बता दें कि बीज उद्यान विभाग की ओर से आवंटन किया गया था आने वाले अप्रैल महिने में इस बीज की बुआई की जानी है । प्रमुख दीपा उरांव ने बीज के रख रखाव हेतू तकनीकी सूक्षाव दिए प्रखण्ड संयोजक एतवा उरांव ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से बेहतर प्रयास है की किसानों को खेती के माध्यम से जोड़ उनका आय में वृद्धि किया जा रहा है उन्होंने समय के अनुसार बीज बोने का आग्राह किया है । मौके पर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुण्डा मुखिया सीमा देवी सांसद प्रतिनिधि कामेश्वर महतो उद्यान विभाग कर्मचारी शोभा कुमारी उद्यान मित्र दुतीलाल पहान, भानु प्रताप महतो सहित ज्योति प्रियंका एक्का, अभिराम मुण्डा, सिद्धिक अंसारी, खीरू उरांव, रॉबॉट तिग्गा, उजियस टोप्पो, सलीखराम मुण्डा उपस्थित रहें !
