Spread the love

खूंटपानी के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों ने निकाली नशा मुक्ति अभियान पर रैली,लोगों को किया जागरूक…

खूंटपानीं: पकंज महतो
खूंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्राओं ने बुधवार को नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली.यह रैली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बादेया से जानुमबेड़ा गांव होते हुए पुन: कस्तूरबा विद्यालय पहुंची.इसके बाद रैली का समापन हुआ.नशा मुक्ति अभियान में मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य यमुना तियू भी शामिल हुई.

जिला परिषद श्रीमती तियू ने कहा कि नशा से जिस तरह कुछ लोगों का भविष्य खराब हो रहा है आप सभी देख रहे हैं.वर्तमान समय में आप सभी समाज सुधारक के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं,जिससे एक सुंदर एवं स्वच्छ समाज की स्थापना हो सकती है.उन्होंने कहा कि आज कल नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है,यह बहुत बड़ा चिंता का विषय है.भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके इसके लिए ऐसे ही जागरूकता की जरूरत है.

ऐसे में सभी छात्रों को शपथ लेनी चाहिए कि वह नशीली दवाइयां का प्रयोग नहीं करेंगे और इसके रोकथाम में सहयोग करेंगे.यह शपथ बच्चों एवं वहां मौजूद तमाम लोगों ने भी ली.मौके पर वार्डन कैक्टस लिलि सिंकु,गीतांजलि सिंह,मनोज कुमार दास,सबरी दोराई,बिरसिंह बानरा,मेरी हेम्ब्रम एवं अन्य उपस्थित रहे साथ ही वार्डेन कैक्टस लिली सिकु,शिक्षिका गीतांजली सिंह,लक्ष्मी सवैया आदि उपस्थित थे.

Advertisements

You missed