Spread the love

खुशखबरी: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत तकरीबन 30 करोड़ की लागत संवरेगा जिले का राजखरसावां स्टेशन; होगा सौंदर्यीकरण; 6 को पीएम मोदी करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन…

सरायकेला:संजय मिश्रा

Advertisements

सरायकेला। केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेल मंत्रालय द्वारा देश के कुल 508 रेलवे स्टेशनों का री डेवलपमेंट सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके प्रथम चरण में कार्यक्रम के तहत जिले के राजखरसावां रेलवे स्टेशन का तकरीबन 30 करोड़ की लागत से राजखरसावां स्टेशन का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। जिसका आगामी 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। इस बाबत आगामी 6 अगस्त को उच्च विद्यालय आमदा खरसावां परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है।

कार्यक्रम को लेकर एडीआरएम विनय कुजुर एवं स्टेशन डायरेक्टर टाटानगर रघुवंश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री के साथ-साथ रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेलवे कोल एंड माइंस रावसाहेब पाटील दानवे, यूनियन स्टेट मंत्री रेलवे एवं टेक्सटाइल दर्शना जरदोष सहित स्थानीय सांसद सह केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ-साथ स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं भारी संख्या में स्थानीय जनता की उपस्थिति की संभावना है। उन्होंने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा देश के 508 रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है।

इस क्रम में चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के 17 स्टेशनों का जीर्णोद्धार होगा । 6 अगस्त को सुबह 9 बजे पहले फेज में चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसावां, मनोहरपुर, राजगांगपुर एवं बड़बिल रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण का कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में सीनी, गम्हारिया, बड़ाजामदा, चाईबासा, चक्रधरपुर सहित चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के 17 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है। चक्रधरपुर रेल प्रमंडल के अधिकारियों के अनुसार इस कार्यक्रम के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन में हर वे सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिसकी आधुनिक युग में आवश्यकता है।

टाइम टू टाइम उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम:-
उच्च विद्यालय आमदा में कार्यक्रम की शुरुआत 6 अगस्त को सुबह 9 बजे से होगी। सुबह 9:10 तक स्थानीय अतिथियों का आगमन होगा। सुबह 9:15 से 10:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 10:00 बजे के पश्चात रेलवे द्वारा आयोजित चित्रांकन एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। 10:15 बजे से प्रधानमंत्री, रेल मंत्री, केंद्रीय जनजातीय मंत्री सहित अन्य अतिथियों का अभिभाषण शुरू होगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत संवरेगा राजखरसावां स्टेशन:-
केंद्र सरकार ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने, सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया है। इसी के तहत राजखरसावां रेलवे स्टेशन की सूरत बदलने वाली है। रेलवे द्वारा स्टेशन के नवनिर्माण करने के लिए डिजाइन भी तैयार कर लिया गया है। रेलवे स्टेशन का बनने वाला भवन पूरी तरह आधुनिक होगा। इसके अलावे पार्क, प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज, पार्किंग, पेयजल, फूडकोर्ट, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, यात्री शेड सहित कई काम किया जाना है। रेलवे के इस पहल से स्थानीय जनों एवं रेल यात्रियों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

 

 

 

 

 

Advertisements

You missed