हाथियों के उपद्रव से गई 2 लोगों की जान के लिए सरकार दोषी : डॉ दिनेशानंद गोस्वामी
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने चाकुलिया प्रखंड के दीघी एवं चौठिया गांवों के 2 लोगों की हाथियों के उपद्रव से गई जान पर गहरा दुख प्रकट किया है. उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार को दोषी बताया है. डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया के विभिन्न गांवों में विगत 3 वर्षों से हाथियों के उपद्रव से अनेक लोगों की जानें गई. हाथियों ने लोगों के घर तोड़े तथा फसलों को रौंध डाला है. परन्तु राज्य की झामुमो गठबंधन की सरकार ने चाकुलिया के लोगों को हाथियों के उपद्रव से निजात दिलाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. हेमन्त सरकार ने चाकुलिया के लोगों को अपने भाग्य-भरोसे छोड़ दिया है. वन विभाग तो जंगल में पार्क बनाने में व्यस्त है. जंगल में भोजन उपलब्ध न होने के कारण हाथिओं का झुंड गांवों की ओर आने लगा है. हेमन्त सरकार ने इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए कोशिश ही नहीं किया. झामुमो नेताओं ने जंगल में पार्क बनाने का कभी विरोध नहीं किया. डॉ गोस्वामी ने कहा कि हाथिओं के उपद्रव से जनता को निजात दिलाने के लिए चाकुलिया में बड़ी बैठक का आयोजन करेगी तथा आंदोलन की रुपरेखा तय करेगी.