Spread the love

आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान (बीएड) लुपुंगडीह चांडिल को बदनाम करने कि साजिश, प्रचार्य हरिपद दास अधिकारी सहित कई लोगों शामिल होने का लगाया अरोप। स्थानीय अखबार में कार्यालय का पता बदलकर छपवाकर छात्रों को कर रहे है गुमराह…

आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह को बदनाम करने की साजिश रच रहे है जगदीश महतो, कई फर्जी मामला दर्ज है नीमडीह और बंगाल के थानों में….

गुरूचरण किस्कु ने प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी ने 12लाख 45 हजार रूपये का  गमन कर फरार होने का लगाया आरोप नीमडीह थाना में शिकायत दर्ज…

चांडिल : सुदेश कुमार

आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड, लुपुंगडीह चांडिल के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु एवं सदस्य संजय कुमार मुखर्जी, नवीन चन्द्र महतो, अजीत कुमार जयसवाल, जयराम प्रसाद, रामपाल साहु के द्वारा प्रेस रिलिज जारी कर बताया कि विगत 15 अगस्त से महाविद्यालय में विवाद चल रहा है । जिससे लेकर बच्चों के पठन पाठन में अवरोद्ध हो रहा है । वही अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने बताया कि शिक्षक एचओडी अमित रंजन और कार्यरत शिक्षकों ने लिखित शिकायत किया की महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी विगत 15 दिनों से महाविद्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित है । वही गुरूचरण किस्कु ने जानकारी देते हुये बताया की प्रचार्य हरिपद अधिकारी अध्यक्ष को विना सूवना के कार्यालय के आवश्यक कागजात और वर्ष 2023-25 सेशन में कुल 34 छात्रों द्वारा नामांकन के मद में महाविद्यालय को दिये गये डीडी और चेक के कुल राशि 12 लाख 45 हजार रूपये लेकर फरार है । वही श्री किस्कु ने बताया कि प्रचार्य डॉ हरिपद अधिकारी के खिलाफ नीमडीह थाना में महाविद्यालय की राशि कुल 12 लाख 45 हजार रूपये लेकर फरार का शिकायत किये है ।

वही गुरूचरण किस्कु ने बताया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के दिये गये नियामों का भी प्रचार्य डॉ हरिपद अधिकारी के द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कॉलेज के अध्यक्ष और सदस्यों को झांसा में देकर डॉ अधिकारी ने जमशेदपुर के मानगो स्थित आईडीअबीआई बैंक शाखा में डॉ हरिपद दास अधिकारी और संस्थ के बहारी महिला नमिता महतो के साथ खाता संचालन को लेकर महाविद्यालय के नाम पर नया खाता खोला । वही किस्कु ने बताया कि महाविद्यालय की आवश्यक कागजात और राशि लेकर फरार है जिस कारण शिक्षकों का भी वेतन पिछले पांच माह से लम्बित है ।

वही श्री किस्कु ने बताया की आशु किस्कु मेमोरियल एण्ड रवि किस्कु शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बीएड लुपुंगडीह चांडिल को जगदीश महतो, प्रचार्य डॉ हरिपद दास अधिकारी, अमित रंजन चक्रक्रर्ती, नविता महतों एवं अन्य लोगों द्वारा कॉलेज को बदनाम कर की साजिश रच रहे है। स्थानिय अखबार में गलत संस्था और कार्यालय का पता बदल कर छपवाया कर छात्रों को गुमराह कर रहे है ।

 

वही श्री किस्कु ने अपील किया की नामांकन प्रक्रिया केवल कॉलेज में ही किया जा रहा है और जारी है । बहार में किये गये नामांकन की कॉलेज मान्यता नहीं दे रही है । कॉलेज का कोई अन्य कार्यालय कोल्हन एवं झारखंड में नहीं है ।

आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह को बदनाम करने की साजिश :

आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह प्रारंभ से ही शिक्षा माफिया के हाथों का कठपुतली रहा है । इस मामले में जगदीश महतो पर कई फर्जी प्रमाण पत्र देने से लेकर कॉलेज के प्रसाशनिक कार्य में हेराफेरी का भी मामला दर्ज हुआ है । वही आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु ने जानकारी में बताया कि के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति के नाम पर दो संस्था का रजिस्टेशन किया गया है । के एम आदिवासी युवा कल्याण समिति जो प0बंगाल से रजिर्स्ड है जिसके आधार पर आशु किस्कु बीएड कॉलेज लुपुंगडीह संचालित किया जा रहा है जिसका अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु बताया जा रहा है । वही आदिवासी युवा कल्याण समिति रघुनाथपुर जो झारखंड से रजिर्स्ड है । जिसका कॉलेज से लेना देना नहीं है । जिसका पता बताकर छात्रों को गुमरहा किया जा रहा है । वही गुरूचरण किस्कु ने बताया की इस मामले को लेकर जिला उपायुक्त सहित कोल्हान विश्वविद्यालय को जगदीश महतो के करतूतों की जानकारी लिखित दिया जा चुका है ।…..

Advertisements

You missed