Spread the love

सरायकेला के बड़बिल चौक से लेकर राजखरसावां के मोटू चौक तक बनने वाले बहुप्रतिक्षित सड़क निर्माण सहित दो स्थानों पर आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन निर्माण को मंत्री चंपई सोरेन के प्रयास से कैबिनेट से मंजूरी दिलाए जाने पर 10 गांव के ग्राम प्रधानों सहित पंचायत द्वारा किया गया आभार सह सम्मान समारोह का आयोजन।

झूठ की नहीं बल्कि जमीनी स्तर पर राज्य एवं राज्य के मूलवासी आदिवासियों के कल्याण और विकास के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है हेमंत सरकार: चंपाई सोरेन…

सरायकेला: संजय मिश्रा

सरायकेला। क्षेत्र की बहूप्रतिक्षित मांग के तहत सरायकेला के बड़बिल चौक से लेकर राजखरसावां के मोटू चौक तक सड़क का निर्माण होने जा रहा है। इसके साथ ही सरायकेला प्रखंड के हाडुवा गांव और काशीपुर गांव में एक-एक आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र भवन का निर्माण किया जाएगा। राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से क्षेत्र में उक्त तीनों निर्माण को कैबिनेट से मंजूरी मिलने पर हाडुवा गांव में 10 गांवों के ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा आभार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे मंत्री चंपाई सोरेन का गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री चंपाई सोरेन ने भी ग्राम प्रधानों एवं पंचायत प्रतिनिधियों तथा मुखिया का सम्मान किया। मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार पिछली सरकारों की तरह झूठ बोलकर और राज्य की जनता को धोखा देकर पब्लिसिटी कमाने वाली सरकार नहीं है। बल्कि हेमंत सोरेन की सरकार ने अपने 2 साल के कार्यकाल में पिछले 20 साल में हुए कार्यों से अधिक कार्य राज्य के विकास के लिए करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सोरेन की सरकार यहां के मूलवासी और आदिवासी के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। जिसमें रोजगार सहित मूलभूत आवश्यकताओं को सरकार जरूरतमंद और लोगों के दरवाजे तक पहुंचाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 37 करोड़ की लागत से बनने वाली बड़बिल चौक से लेकर राजखरसावां के मोटू चौक तक की सड़क पर सरकार की ओर से सुगम आवागमन के लिए बस भी चलाया जाएगा। जिसमें वृद्ध, छात्र, विधवा और दिव्यांग सहित समाज की जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को राज्य के विकास और यहां के मूलवासी आदिवासी जनता के कल्याण से कोई लेना देना नहीं है। हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों से हतोत्साहित भाजपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है। इसलिए वह लगातार राज्य सरकार को अस्थिर करने की साजिश कर रही है। जिसका जवाब यहां की जाग चुकी जनता अब उन्हें देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परंपरागत स्वशासन व्यवस्था को मजबूत करते हुए जल्द ही मानकी मुंडा को सम्मान देते हुए उनके लिए विशाल मानकी मुंडा आवास निर्माण को लेकर कार्य किया जाएगा। और सरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र को मॉडल शहर के रूप में भव्य और आकर्षक स्वरूप दिए जाने की तैयारी की जा रही है।
बतौर विशिष्ट अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि यह माटी की सरकार है। और मंत्री चंपाई सोरेन हमेशा से ही जनता के बीच में उनके दुख दर्द में शामिल रहे हैं।

मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से क्षेत्र का उत्तरोत्तर एवं सर्वांगीण विकास हुआ है। वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार राज्य के वास्तविक विकास को नई दिशा दी है। जिसके तहत जरूरतमंद लोगों के दरवाजे तक सरकार ने पहुंचकर उनकी मूल जरूरतों को पूरा करने का काम किया है। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने कहा कि मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से क्षेत्र में विकास की धारा बही है। जो बीते 20 सालों में देखने को नहीं मिला। कार्यक्रम में मंत्री चंपाई सोरेन के पीए चंचल गोस्वामी एवं झामुमो नगर अध्यक्ष बड़ा बाबू सिंहदेव सहित अन्य उपस्थित रहे। समारोह का संचालन स्थानीय मुखिया सोमा पूर्ति द्वारा किया गया।

Advertisements

You missed