
आंधी के कहर में विशाल पेड़ गिरने से घर ध्वस्त, बाल-बाल बचा परिवार
संवाददाता : झंटू पाल
काठीकुंड : दुमका जिला काठीकुंड के प्रखंड गुरुवार को बीती रात को हुई तेज आंधी तूफान ओर बारिश ने भारी तबाही मचाई जिससे काठीकुंड प्रखंड के तेलियाचक बाज़ार पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव निवासी मो. नौशाद आलम के ईट के कच्चे मकान पर आंधी के दौरान एक विशाल शिमल का पेड़ गिर गया, जिससे उनका पूरा घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
घटना रात लगभग 7 बजे की है, जब अचानक तेज़ हवाओं के साथ आंधी तूफान बारिश आई। उस समय मो. नौशाद अपने परिवार के साथ घर में खाना खा रहे थे। खपरैल के छप्पर पर भारी पेड़ गिरने के कारण घर पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया। गनीमत रही कि हादसे के समय पूरा परिवार पीछे के ओर रोसाई घर पर मौजूद थे जिससे इस घटना से बाल बाल बचे। हालांकि, पूरा घर और गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया, और परिवार को वर्तमान में रहने के कोई स्थान नहीं जिससे काफी दिक्कत हो रही है। पीड़ित मो.नौशाद आलम ने प्रखंड अंचल अधिकारी को आवेदन देकर घर की मरम्मती करने हुए आपदा राहत कोष मदद देने का गुहार लगाया है।
