Spread the love

एकलव्य विद्यालय निर्माण में बरती जा रही भारी अनियमियता, पदाधिकारी के संरक्षण में संवेदक कर रहे है घटिया समाग्री का प्रयोग सहित योजना पट्ट कार्यस्थल पर नहीं ग्रामीण नाराज ..

शिकारीपाड़ा: सयुब अंसारी:

दुमका के शिकारीपाड़ा प्रखंड के मोहुलपहाड़ी पंचायत, ग्राम धोपहाड़ में करोड़ों की लागत से एकलव्य विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है लेकिन निर्माण कार्य में संबंधित पदाधिकारी के संरक्षण में संवेदक द्वारा घटिया समाग्री का प्रयोग किया जा रहा है नियम अनुसार योजना बोर्ड लगाकर कार्य करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया गया इससे यह साफ प्रतीत होता है कि संवेदक एवं पदाधिकारी मिलकर घटिया कार्य कर रहे हैं संवादाता द्वारा पदाधिकारी का पक्ष लेने का प्रयास किया गया ।

लेकिन कार्यस्थल में पदाधिकारी अनुपस्थित थे लेबर मिस्त्री के भरोसे कार्य किया जा रहा है सूचना पट नहीं लगने से आसपास के ग्रामीण कार्य की लागत राशि एवं कार्य शुरू करने की तिथि एवं कार्य की अंतिम तिथि से बेखबर है

 

 

Advertisements

You missed