‘ हिट एंड रन’ के नए कानून के विरोध में सैकड़ो चालकों ने विरोधप्रदर्शन कर दुमका- पाकुड़ मुख्य मार्ग किया जाम…
अक्षय कुमार मिश्रा दुमका:
कठिकुंड। केंद्रीय सरकार द्वारा संशोधित हिट एंड रन केस के कानून में नए प्रावधानों के विरोध में सर्व भारतीय ड्राइवर महासंघ के बैनर तले सैकड़ो चालक एकजुट होकर साहिबगंज – गोविंदपुर मुख्य मार्ग अंतर्गत काठीकुंड थाना क्षेत्र स्थित मधुबन चौक में चक्का जाम कर दो पहियां व आपातकालीन सेवा वाहनों को छोड़ कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों को रोकते हुए सड़क जाम किया।
साथ ही हिट एंड रन केस के नए कानून का जम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सराकर के खिलाफ नारेबाजी की गई।बता दें कि केंद्रीय सरकार द्वारा हिट एंड रन केस होने की स्थिति में दस साल कारावास और सात लाख तक का जुर्माना का प्रावधान किया गया है, जिसका पुरजोर विरोध चालक यूनियन द्वारा किया जा रहा है।
हड़ताल में मौजूद चालकों मुजाफर अंसारी, रजाक अंसारी,शमशेर अंसारी, सनाउल अंसारी,नजरुल अंसारी, तबरेज अंसारी व अन्य ने बताया कि, हमारी मांग जब तक पूरी नहीं की जाएगी तब तक हड़ताल जारी रहेगा।सरकार द्वारा हिट एंड रन केस कानून में किए गए संशोधन के तहत नए प्रावधान को हटाया जाए।सरकार इस काले कानून को वापस ले।उन्होंने कहां कि,एक्सीडेंट की घटना ड्राइवर कभी भी जानबूझकर नहीं करते।
वाहन चालक के विरुद्ध एक्सीडेंट करने पर कानून में किया जा रहे संशोधन को निरस्त किया जाए। कहां कि,दुर्घटना के बाद चालक मौके से नहीं भागे तो जमा हुई भीड़ मारपीट करने के साथ कई बार जान तक ले लेती है।बता दें कि इस प्रकार चालकों के हड़ताल से पूरे देश में विभिन्न सेवाएं मानो रुक सी गई है, जिसका
असर काठीकुंड में भी देखी जा सकती है।दूर-दूर से सफर कर रहे यात्री एक जगह पर ही रुक गए हैं।कई यात्री किलोमीटर दूर पैदल चलकर अपनी यात्रा पूरी करने को विवश है।पेट्रोल पंप में भी तेल की कमी की स्थिति बनी हुई है।वहीं हड़ताल से विभिन्न सेवाएं भी प्रभावित हो रही है।