मछली पकड़ने गये दो व्यक्ति की ब्रजपात से केज में मौत, पहुंचे मत्स्य पदाधिकारी, समिति के अध्यक्ष-सचिव और समाजसेवी सुकराम हेम्ब्रम, कहा की जल्द मिलेगा परिजन को मुआवजे की राशि…
ईचागढ़ (रंजीत सहदेव): आज शुक्रवार शाम को चांडिल के घोड़ानेगी पंचायत के बोराबिन्दा में मच्छली पकड़ने के दौरान ब्रजपात से दो मछुवारों की घटना स्थल पर ही मौत होगी । चांडिल प्रखंड में ब्रजपात से अबतक 6 व्यक्ति की मौत हो चुकी है चिलगु में 4 और बोराविन्दा में 2 मछुवारा की मौत। प्रत्यक्षदर्शी बिदु भूषण किस्कु ने बताया की हमलोग 2-3 बजे 6 लोग केज के चारांग से मच्छली पकड़ रहे थे की अचानक बारिस होना शुरू हो गया । कहा कि हम चार व्यक्ति जाने लगे परन्तु काली राम मांझी उम्र 40 वर्ष और बोनू टुडू 55 वर्ष केज पर मच्छली पकड़ रहा था की अचाानक ब्रजपात हुआ और घटना स्थल पर ही मौत होगी ।
वही तत्काल सूचना चांडिल बॉध विस्थापित मत्स्य जीवी स्वावलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड के अध्यक्ष नारायण गोप और सचिव श्यामल मार्डी को मिली और दोनों घटना स्थल पहुंचे और शव को नदी से निकाला गया । वही नारायण गोप और श्यामल मार्डी ने बताया कि ये मछुवारा है और समिति के सदस्य है । घटना के उपरांत चांडिल थाना बोराविन्दा पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया । वही समिति के अध्यक्ष और सचिव ने परिवार को अश्वाशन दिया की जल्द ही विभागीय कारवाई करते हुए परिजन को मुआवजा राशि का भुगतान किया जायेगा।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे मत्स्य प्रसार पदाधिकारी…..
बोराविन्दा में लगें केज को देखने गये मछुवारों की ब्रजपात से मौत कि सूचना मिलते ही चांडिल मत्स्य प्रसार पदाधिकारी. राजकुमार तुरी पहुंचे और काली राम मार्डी और बोनु टुडू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया । और बताया की मछुवारों को बरासात में केज पर नहीं जाना चाहिए और अपने को सुरक्षित करें ।
वही उन्होंने कहा की मछुवारों के लिए मत्स्य विभाग के द्वारा समुहिक दुर्धटना बीमा का प्रावधान है । जिसमें ब्रजपत से मौत या 100 प्रतिशत विकलांग होने पर परिजन को 5 लाख की मुआवजा राशि दिया जायेगा । यदी 50 प्रतिशत विकलांग होता है तो 2.50 रूपये देने का प्रावधान है । राजकुमार तुरी ने बताया की स्व0 कालीराम मार्डी मत्यस्य विभाग के समुहिक दुर्धटना के पेनल लिस्ट में है इन्हें 5 लाख का प्रावधन मिलेगा।
और बोेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेेनु टुडू सदस्य है परन्तु बीमा नहीं करवाये थे जिस कारण केवल सरकार के आपदा का लाभ मिलेगा । इस दौरान राजकुमार तुरी ने अपील किया की जो मछुवारा या समिति के सदस्य बीमा नहीं करवाए है वह निःशुल्क लाभ ले सकते है ।
समाजसेवी सुखराम हेम्ब्रम ने दुःख जताया….
समाज सेवी सह चांडिल स्वच्छ और चांडिल स्वस्थ्य के संस्थापक सुकराम हेम्ब्रम घटना स्थल पर पहुंचे और मृत परिवार से मुलाकत किया । और कहा की ब्रजपात आपदा से हुये मौत दुखद घटना बताया और कहा कि मृत परिवार के प्रति संवेदना है और कहा कि मेरा प्रयास रहेगा की मृत परिवार को सरकार के द्वारा आपदा निधि से मुआवजा राशि का भुगतान जल्द से जल्द मिले।
