बिजली आपूर्ति नहीं सुधरी तो होगा बड़ा आंदोलन: अजय कुमार साव…
सरायकेला Sanjay। ईचागढ़ प्रखंड स्थित रूगड़ी सब स्टेशन से बिजली की अनियमित आपूर्ति से क्षेत्र के लोगों में भयंकर आक्रोश व्याप्त है। भीषण गर्मी से त्रस्त जनता ने बिजली की आंख मिचौली से तंग आकर आंदोलन की चेतावनी तक दे डाली है।
गुरुवार को इस संदर्भ में एक प्रेसवार्ता के दौरान क्षेत्र के प्रबुद्ध समाजसेवी अजय कुमार साव ने कहा कि रूगड़ी सब स्टेशन के अंतर्गत उपभोक्ताओं द्वारा नियमित रूप से बिजली बिल भरे जाने के बावजूद अनियमित बिजली आपूर्ति से लोग परेशान हैं। जिस प्रकार से भीषण गर्मी पड़ रही है, बिजली नहीं होने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ख़ासकर बीमार व्यक्तियों पर इसका दुष्प्रभाव सीधे तौर पर देखा जा सकता है। बिजली विभाग जिस तत्परता से बिजली बिल वसूली का कार्य करती है उसी तत्परता से बिजली की निर्बाध आपूर्ति पर भी विभाग को संजीदा रहना चाहिए।
लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग कान में तेल डालकर सोया हुआ है। श्री साव ने मीडिया के माध्यम से विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि तत्काल अगर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो बिजली विभाग के एसडीओ का कार्यालय का घेराव किया जाएगा। आवश्यकता पड़ी तो सिल्ली-रांगामाटी स्टेट हाइवे को भी अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया जाएगा। आगे इस मुद्दे पर और भी बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।