Spread the love

आंजनेय इस्पात कंपनी में कार्यरत ईचागढ़ के मजदूर का जेसीबी से घंटों दबाकर तड़प-तड़प हुई मौत…

 

आदित्यपुर ( जगबंधु महतो) सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा मोड़ स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीती रात जेसीबी संख्या JH06 C 8169 से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है। घटना के काफ़ी देर तक मजदूर मौके पर ही तड़पता रहा बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा मोड गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीते रात तकरीबन 3 बजे प्लांट में नाइट ड्यूटी के दौरान सो रहे ठेका मजदूर के ऊपर जेसीबी चालक ने अनदेखी में जेसीबी का चक्का चढ़ा दिया जिससे मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया। मृत मजदूर की पहचान ईचागढ़ के रहने वाले बलराम दास उर्फ बबलू दास(20) के रूप में की गई है। जो कंपनी में ठेका कर्मी के रूप में काम कर रहा था।

घटना के बाद मौके पर कंपनी के द्वारा मजदूर को काफी समय बीतने पर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सको ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फिरोज खान नामक व्यक्ति की जेसीबी गाड़ी है। जो आंजनेय इस्पात में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है। घटना की जानकारी रविवार दोपहर को गम्हरिया पुलिस को हुई।जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई है। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। फिलहाल मृतक का शव टीएमएच अस्पताल में है आगे पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है।

हलांकि मृतक के संबंध में गम्हरिया थाना से  फोन पर बात किया खास जानकारी नही दी । स्थानिय मजदुरों ने डर के मारे बताने से भी इंकार किया। वही बताया जा रहा है कि ईचागढ़ निवासी नहीं बल्की पश्चिम बंगाल के बलरामपुर जिला पुरूलिया निवासी है ।  सूत्रों के आधार पर मृतक का नाम और पता अभी भी संशये बना हुआ है । पुलिस अभी भी जाच में जुटी हुई है ।

Advertisements

You missed