नामकुम में अपराधी ने महिला से चैन छिनकर फरार हुआ…
रांची (अर्जुन कुमार )। नामकुम स्टेशन के समीप जोरार के बैंक गली में बाइक पर सवार एक अपराधी ने पैदल जा रही महिला से सोने का चैन छिनकर फरार हो गया। यह घटना शनिवार शाम 6 बजे की है। महिला अपने घर से सब्जी खरीदने पास के ही दुकान जा रही थी। पीछे से एक बाइक पर युवक पहुंचा और एकता के गले से चेन छिन लिया। छिनते ही युवक तेज रफ्तार में वहां से फरार हो गया। चैन का मूल्य लगभग लाखों रूपए का बताया जा रहा है।
