Spread the love

श्री जगरनाथ सेवा समिति द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस कंपटीशन में बच्चों ने धार्मिक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी…

सरायकेला: संजय मिश्रा

Advertisements
Advertisements

श्री जगन्नाथ सेवा समिति सरायकेला द्वारा जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर प्राचीन जगन्नाथ श्री मंदिर सरायकेला के प्रांगण में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में छात्र-छात्राओं ने धार्मिक संस्कृति की अनुपम छटा बिखेरी। दो वर्गों में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न प्रकार देवी देवताओं की वेशभूषा में सुसज्जित हो श्री कृष्ण, श्रीराम बलराम, गणेश, राधा, मीरा, कल्कि अवतार और सुदामा आदि के चरित्र पर रोचक अभिनय और संगीतमय नृत्य प्रस्तुत किये। छात्र-छात्राओं ने अनेक पौराणिक देवी देवताओं पर प्रकाश डालते हुए अपनी गौरवशाली पौराणिक इतिहास संस्कृति के विषय में जानकारी प्रस्तुत की और दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में शामिल छात्र-छात्राओं को अपनी धार्मिक संस्कृति को इस प्रतियोगिता के माध्यम से जानने का अवसर प्राप्त हुआ। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ‘ए’ वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: रिशभ महापात्र (श्रीराम), आराध्या नायक (राधा) एवं जगदीश कामिला (श्रीकृष्ण) रहे। जब ‘बी’ वर्ग में सुहानी महांती (राधा), प्रीतिका दास (राधा) एवं श्रेयांस दास (कल्कि अवतार) पुरस्कृत हुए। साथ ही कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा सांत्वना पुरस्कार में स्कूल बैग दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्यंजय कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी डॉ सुधा वर्मा, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता ब्रजेन्द्र पटनायक, प्रसिद्ध छउ मुखौटा कलाकार गुरु सुशांत महापात्र, चित्रा पटनायक एवं श्री जगन्नाथ सेवा समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव द्वारा पुरस्कृत किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री जगन्नाथ सेवा समिति सचिव पार्थसारथी दाश, कोषाध्यक्ष राजीव महापात्र के अलावा मार्गदर्शक मंडली के बादल दुबे, चिरंजीवी महापात्र, कार्तिक परिच्छा, राजेश मिश्रा, परशुराम कवि, गणेश सत्पथी, सुमित महापात्र इत्यादि द्वारा सक्रिय योगदान दिया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के विषय-वस्तु को उपसमिति के सदस्य दीपेश रथ, शंकर सत्पथी एवं सिपुन महांती के देखरेख में प्रस्तुत किया गया। जबकि कार्यक्रम का संचालन रुपेश रथ द्वारा किया गया।

Advertisements