जेटेट पास सहायक अध्यापकों की राजनगर प्रखंड स्तरीय हुई बैठक,19 के प्रदेश स्तरीय आंदोलन में शत प्रतिशत सहभागिता का लिया गया संकल्प…
सरायकेला – संजय मिश्रा
राजनगर के राजकीय बुनियादी विद्यालय प्रांगण में जेटेट पास सहायक अध्यापकों की राजनगर प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। जेटेट पास सहायक अध्यापक संघ के राजनगर प्रखंड अध्यक्ष सामू सोरेन की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में संघ के जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष बादल सिंह सरदार, अतुल चंद्र महतो, इंद्रदेव महतो, गुरु प्रसाद महतो, गुरुपद महतो, शिव शंकर सुरेन एवं रायबु नाथ मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से जारी प्रदेश स्तरीय आंदोलन में आगामी 19 अक्टूबर को जिले और प्रखंड कमेटी की शत प्रतिशत सहभागिता पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए रणनीति तैयार की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष बादल सिंह सरदार ने कहा कि राज्य सरकार जेटेट पास सहायक अध्यापकों को बरगलाने का काम कर रही है। सहायक शिक्षक बनने की सारी अर्हता रखने के बावजूद भी सरकार के पदाधिकारी बरगलाकर आंख मुंदे हुए हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती के माटी पुत्र जेटेट पास सहायक अध्यापक यहां के नौनिहालों का भविष्य संवारने में पिछले लगभग 20 वर्षों से तन मन के साथ अपने जीवन का बहुमूल्य समय दिए हैं। ऐसे में सहायक शिक्षक के पद सीधे समायोजन और वेतनमान की जायज मांग पर जेटेट पास सहायक अध्यापकों संघर्ष मांगी पूरी होने तक जारी रहेगा। बैठक में प्रखंड कमेटी के शंकर महतो, सुधीर कुमार महतो, बैसाखी गोप, चंद्रशेखर महतो सहित दर्जनों की संख्या में जेटेट पास सहायक अध्यापक मौजूद रहे।