Spread the love

कोल्हान के कोलाहल में अब किसकी बारी गलत करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे डीआईजी कोल्हान…

आदित्यपुर , ए के मिश्र / कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा जहां पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लगातार जिले के पदाधिकारियों से मॉनिटरिंग करते हुए विधि व्यवस्था सहित अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर निर्देश देते हुए अपने टीम द्वारा अवैध कारोबार पर छापामारी कर रोक लगाने का प्रयास करते रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

कुछ दिनों पूर्व डीआईजी की टीम द्वारा सरायकेला खरसावां जिले मे बालू माफियाओं पर छापामारी कर कई गाड़ियों को पकड़ा और करवाई कि, जिससे बालू माफिया दहशत में है। बालू पर करवाई के बाद कई थानेदारों पर जांच कर करवाई की बातें कही गई।वही अभी ताजा मामला एक थाना प्रभारी पर पैसा लेकर पोस्तो के गाड़ी को छोड़ने को लेकर चर्चाओं में है। कोल्हान डीआईजी द्वारा आम जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि 9431706135 पर सूचना दें हर हाल में करवाई होगी। गलत करने वाले किसी भी हाल में बक्से नहीं जाएंगे। अवैध कारोबार पर हर हाल में करवाई होगी।अपराध पर अंकुश लगेंगे, क्राइम कंट्रोल होंगे और अवैध कारोबार बंद होंगे l

जिस क्षेत्र में अवैध कारोबार होंगे उस क्षेत्र के थाना प्रभारी पर भी करवाई होगी।चाहे वह कितना भी बड़ा पैरवी वाला क्यों ना हो। कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा से जनता में एक उम्मीद और विश्वास पैदा हुआ है । सरायकेला खरसावां जिले के मुख्य और चर्चित थाना क्षेत्रों में इन दिनों अवैध कारोबार बालू स्क्रैप और ब्राउन शुगर ड्रग्स का खुलेआम धंधा चल रहे हैं। जो आम जनता उनकी तरफ टकटकी निगाहों से बढ़ रहे अपराध और अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उनकी तरफ देख रही है।

Advertisements

You missed