Spread the love

जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन अस्पताल का उदघाटन समारोह…

दीप पोल आदित्यपुर:

रोटरी क्लब आॅफ जमशेदपुर स्टील सिटी और राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान सेवा सदन अस्पताल जुगसलाई का अपग्रेडेशन प्रोजेक्ट पूरा किया गया है तथा इसमें कई नयी सुविधाओं को जोड़ा गया है गुरुवार को इसका उदघाटन रोटरी डिस्ट्रिक 3250 के पूर्व डिस्ट्रिक गवर्नर संजीव कुमार ठाकुर एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने संयुक्त रूप से किया.

विशिष्ट अतिथि कुणाल सारंगी ने इस मौके पर कहा कि राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में इन उपकरणों के लगने के बाद टीएमएच अस्पताल का भार कम होगा तथा जरूरतमंद लोगों को रियायत दरों पर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी| अस्पताल के अपग्रेडेशन के तहत नयी सुविधाओं के बारे में रोटरी क्लब आॅफ जमशेदपुर स्टील सिटी की पूर्व अध्यक्ष निकिता मेहता ने बताया कि अस्पताल में 40 बेड, दो डायलिसिस यूनिट, दो वेटिलेटर, दो इनक्यूबेटर, एक डेफिब्रिलेटर, एक डिजिटल एक्स-रे यूनिट, चार सीरिंज पंप, दो माॅनिटर लगाये गये हैं. मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ आगामी कुछ दिनों से मिलने लगेगा. उद्घाटन के अवसर पर उमंग झुनझुनवाला, दिलीप गोयल (अध्यक्ष राजस्थान सेवा सदन) , जगदीश खंडेलवाल (महासचिव) समेत राजस्थान सेवा सदन के सदस्य एवं जमशेदपुर के रोटेरियन उपस्थित थे |

Advertisements

You missed