Spread the love

दिलीप इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों का
अनिश्चितकालीन धरना

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

आदित्यपुर : सरायकेला जिला के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 स्थित दिलीप इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है।मजदूरों के इस आंदोलन को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के आदित्यपुर नगर अध्यक्ष प्रदीप महतो का नेतृत्व और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी का समर्थन मिला है।
आंदोलन में पहुंचे सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रेम मार्डी ने कहा कि आंदोलनरत मजदूरों को कंपनी 12 घंटे कार्य कराने के बावजूद कम वेतन देने, वेतन से कमीशन काटने, गेटपास या अन्य प्रूफ के बिना काम कराने, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था न होने, तथा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार और गाली-गलौज भी किया जाता है। मौके पर संगठन सचिव सरोज महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मजदूरों के समर्थन में मौजूद रहे।
इस मौके पर रूपेश महतो (नगर मीडिया प्रभारी), विजय महतो (नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष), मिंटू महतो, रोहिन महतो, मानस दास, श्याम महतो, राजू महतो, मनोज महतो, सचिन कैवर्तो, आनंद दास, अमित महतो, विश्वनाथ महतो, माधव महतो सहित सैकड़ों लोग धरने में शामिल रहे। मजदूरों का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं कंपनी प्रबंधन की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

You missed