Spread the love

बहरागोड़ा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांव में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान

चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को 5 नंबर बटन दबाकर हॉकी बॉल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की. इस दौरान वे मंगलवार को प्रखंड के बड़ामारा, हरनीया, केरुकोचा पिताजूड़ी, गरियास, बेरपाल , पंडरा पत्थर और बनागाड़िया का तूफानी दौरा किया गया.

You missed