बहरागोड़ा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांव में चलाया डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान
चाकुलिया (विश्वकर्मा सिंह) बहरागोड़ा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन टुडू ने विभिन्न गांवों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को 5 नंबर बटन दबाकर हॉकी बॉल चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील की. इस दौरान वे मंगलवार को प्रखंड के बड़ामारा, हरनीया, केरुकोचा पिताजूड़ी, गरियास, बेरपाल , पंडरा पत्थर और बनागाड़िया का तूफानी दौरा किया गया.
