डीडीसी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक; सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण तथा सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के पालन हेतु लोगों को जागरूक करने के दिए गए निर्देश; यातायात नियमों के उल्लंघन, ओवर स्पीडिंग तथा अवैध पार्किंग पर कड़ी कार्रवाई करने के दिए गए निर्देश…
सरायकेला: संजय मिश्रा
सरायकेला। जिला समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बहुत की गई। बैठक में मुख्य रूप से अपर नगर आयुक्त नगर निगम आदित्यपुर, अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला परिवहन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक समेत अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त ने पूर्व के बैठक में सड़क दुर्घटनाओ को नियंत्रित करने के उदेश्य से दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन का समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी शंकर आचर्य शमाद ने बताया कि विगत माह अगस्त में विभिन्न स्थलों पर कुल 17 दुर्घटना हुई जिसमे 11 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 4 ब्लैकस्पॉट चिन्हित किए गए है। जिनमें दुगनी, टोल रोड मोड़, घोड़ा बाबा मोड़ एवं बड़ा आमदा खरसावां शामिल है।
वही पुलिस उपाधीक्षक के द्वारा बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने एवं यातायात नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित जांच अभियान चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि विगत माह में विभिन्न स्थान पर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु लगाए गए विभिन्न जाँच अभियान के तहत के कुल 18 लाख नौ सौ रूपए जुर्माना के रूप में वसूल की गई है। वही उत्पाद अधीक्षक श्रीमती विमला लकड़ा के बताया गया कि मई माह में अवैध शराब बिक्री एवं उत्पाद को लेकर नेशनल एवं स्टेट हाइवे समेत जिले के विभिन्न क्षेत्र मे छापा मार कर करवाई की गई है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले मे हो रहे सड़क दुर्घटनाओ पर नियंत्रण करना सबका जिम्मेवारी है।
इस हेतु जिलेवासी भी प्रशासन का सहयोग प्रदान करें। उन्होंने सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने तथा लोगों को सड़क सुरक्षा यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में रोड साइनेज की संख्या बढ़ाने, जागरूकता संबंधित फ्लेक्स स्थापित करने तथा यातायात नियमों के उल्लंघन, अवैध पार्किंग, ओवर स्पीडिंग तथा ड्रंक एंड ड्राइव पर नियम संगत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में यातायात नियमों के उल्लंघन, बड़े वाहनों में ओवर लोडिंग, ओवर स्पीडिंग तथा भीड़-भाड़ वाली क्षेत्रो में अवैध पार्किंग पर नियमसंगत कानूनी करवाई करने के निर्देश दिए।