Spread the love

खूंटपानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासाहातु में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस…

खूंटपानी (पंकज महतो).अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर खूंटपानी प्रखंड के विभिन्न पंचायत में योग दिवस मनाया गया.जिसमें प्रखंड के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बासाहातु में सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो समेत स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएचसी परिसर में योगाभ्यास किया.वहीं प्रखंड के अन्य पंचायतों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने कहा कि बेहतर जिंदगी व सुखमय जिंदगी के लिए योग आवश्यक है.इसे हर लोगों को जिंदगी का हिस्सा बनाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि दो-चार दिन योगाभ्यास करने से कोई फायदा नहीं होगा बल्कि नियमित योग करने से लोग स्वस्थ एवं मस्त रहेंगे.उन्होंने कहा कि योगा दुरुस्त और तंदुरुस्त रहने के लिए जरूरी है,आज पूरे विश्व में योगाभ्यास किया जा रहा है.यह कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने के लिए आयोजित किए गए हैं ताकि लोग स्वस्थ रहें.

Advertisements

You missed