यूसिल के ठेका मजदूर ने एस एस कॉन्ट्रेक्शन और यूसिल प्रबंधन पर
बादाखिलाफि का आरोप लगाया, कार्यरत मजदूर अपना हक और
अधिकार की मांग रहा को लेकर उग्र आन्दोलन की दे रही है चेतावनी …….
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा यूसिल कंपनी में ठेकेदार के अंदर काम करने वाले मजदूर ठेकेदार और यूसिल के मैनेजमेंट से परेशान है । जादूगोड़ा यूसिल कंपनी जो हमारे देश की प्रतिष्ठित कंपनी है । कंपनी में अधिकांश कामगार ठेका मजदूर है । ठेकेदार के अंदर काम करने वाला ज्यादातर मजदूर कम्पनी ठेकेदार और कम्पनी प्रबंधक से नाराज है । कामगारों पीएफ और बोनस की समस्या पर न ही ठेकेदार पहल करती है और नहीं प्रबंधन विचार करती है । मजदूरों द्वारा दाबव देने पर ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन केवल अस्वाशन देकर एक वर्ष से इनका पीएफ और बोनस दोनों का समाधान नही किया । ऐसे में से बात कर लीजिए । कंपनी कहती है कि मैं बहूत जल्द आपलोगों का समस्या का समाधान नहीं होनें के कारण उग्र आन्दोलन का मन बना रहें हैं ।
ठेका मजदूरों के साथ प्रबंधन और ठेकेरार कर रहे है बेईमानी :-
1 अक्टूबर 20201 में मजदूरों के साथ बैठक कर लिखित समझौता की गई थी पर एक वर्ष पूरा होने के वाबजूद किसी प्रकार का पहल नही किया गया । जो निम्म प्रकार के है ।
1- मासिक वेतन तयानुसार नियमांे के तहत महीने के 7(सात)तारीख तक संवेदक द्वारा कर दिया जाएगा ।
2- बोनस एवं वेतन का भुगतान अक्टूबर माह के 20 तारीख तक संवेदक द्वारा कर दी जाएगी ।
3- पी. एफ. का भुगतान एवं उसकी जानकारी कर्मचारियों को 15 अक्टूबर तक कर दी जाएगी ।
हलांकि यूसिल के प्राइवेट मजदूरों को अबतक गुमरहा कर रही है । वहीं एस एस कॉन्ट्रेक्शन पर कार्यरत मजदूर अपना हक और अधिकार की