जगदीश महतो पर गुरूचरण किस्कु ने लगाया गंभीर आरोप कॉलेज के साथ अब मुख्यमंत्री को भी कर रहे है बदनाम, जिला प्रसाशन से की अपील जल्द की जाय गिरफ्तारी….
जगदीश महतो अपने निजि स्वार्थ बस कॉलेज मामले में मुख्यमंत्री के नाम को घसीट रहा है: गुरूचरण किस्कु
रांची (सुदेश कुमार) आशु किस्कू मेमोरियल और रवि किस्कू शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान लुपुंगडीह चांडिल के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु और प्रभारी प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह पर पूर्व निष्कासित सचिव जगदीश महतो ने संस्थान को गलत तरिके से चलाने का आरोप लगाया । आरोप में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लिया ।
जिससे लेकर कॉलेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु और सचिव जयराम प्रसाद ने संयुक्ति रूप से संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर बताया कि आशु किस्कू मेमोरियल और रवि किस्कू शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान लुपुंगडीह चांडिल के एम आदिवासी युवा संस्था पश्चिम बंगाल से रजिर्स्टड संस्थान के द्वारा संचालित है और पूर्व में प्रबंधन समिति के सचिव पद पर जगदीश महतो कॉलेज से जुड़ा हुआ था । जगदीश महतो द्वारा लगातार कॉलेज के अस्मिृता के साथ खेल रहा था। कॉलेज के नाम पर बच्चों कों अवैध बीएड का प्रमाण पत्र जारी करने और संस्थान के बही खाते के साथ छेड़छाड़ के आरोप में संस्थान से जगदीश महतो के सदस्यता को रद्द किये जाने के वाद वह स्वयं ही कॉलेज प्रबंधन से बहार हो गया ।
वही गुरूचरण किस्कु ने बताया की 420 के कई मामले नीमडीह थाना में जगदीश महतों के खिलाफ दर्ज है नीमडीह थाना ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिले में और बिहार के सीमावर्ती जिलों में जाली प्रमाण पत्र मामला कुल 38 मामला दर्ज है । वही गुरूचरण किस्कु ने कहा की ऐसे शिक्षा माफीया जाली प्रमाण पत्र बेच कर छात्र-छात्राओं का भविष्य को बिगाड़ रहे है ।
वही जयराम प्रसाद ने कहा जगदीश महतो द्वारा कॉलेज को बदनाम करने की हमेशा प्रयासरत है वही वर्ष 2023 में नामांकन को लेकर समाचार पत्र में कॉलेज का पता बदल कर नामांकन 11 बच्चों का लिया गया । बच्चों को रसीद भी नही दिया गया । नीमडीह थाना द्वारा छापामारीे के दौरान आशु किस्कू मेमोरियल और रवि किस्कू शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान लुपुंगडीह के प्राचार्य डॉ हरीपद अधिकारी, बासुदेव महतो, खकन सिंह को नामांकन के कागजात के साथ चाण्डिल स्टेशन के एक मकान से पकड़ा गया और वर्तमान में सरायकेला जेल में है । वही जयराम ने बताय की छापामारी के दौरान जगदीश महतो, अमित रंजन चक्रवती और एक महिला राशि लेकर धटना स्थल से फरार हो गया । वही सचिव जयराम प्रसाद ने कहा की फरार होने के बावजूद पुलिस को चकमा देकर जगदीश महतो कॉलेज के छात्रों को विडियो और खबर दिखा कर दिग्भ्रमित कर रहे है । वही जयराम प्रसाद ने बताया की प्राचार्य डॉ0 हरीपद अधिकारी के जेल जाने पर कॉलेज को योग्यता के आधार पर तत्काल प्रभारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है । और कोल्हान को इस संबंध में जानकारी देगी गई है और चयन प्रक्रिया जारी है । कॉलेज कोल्हन के दिशा निर्देश पर संचालित किया जा रहा है ।
वही कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष गुरूचरण किस्कु फरार आरोपी जगदीश महतो के द्वारा विडियों जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री को कॉलेज मामले घसीटे जाने पर आपति जाहिर करते हुये श्री किस्कु ने कहा कि आशु किस्कू मेमोरियल और रवि किस्कू शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान लुपुंगडीह मेरे माता-पिता के नाम पर स्थापित है । इस में राज्य के मुख्यमंत्री हेमत सोरेन का लेना देना और हस्तक्षेप नहीं है ।
इस तरह के बयान कर जगदीश महतो राज्य के मुख्यमंत्री का नाम को बदनाम कर रहे है। वही श्री किस्कु ने कहा की जगदीश महतो और नमिता महतो जो फरार है । उन्होंने कहा कि जिला प्रसाशन से अपील है की फरार आरोपी को जल्द गिरफतार किया जाए । ताकि आपने निजी स्वार्थी बस पुनः मुख्यमंत्री का नाम बदनाम न कर सके ।
