जमशेदपुर की समृद्धि ने दुनिया को किया कायल, तीन साल की बच्ची ने अपने डांस से लोगों का जीता दिल
(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)- जमशेदपुर में महज 3 साल की एक बच्ची है , जिसका नाम समृद्धि है। लेकिन, जिसने अभी जिंदगी का फलसफा समझना ही शुरु किया , वो इतनी से उम्र में ही अपने डांस से दुनिया को दीवान कर रही है । दरअसल, सबुज कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में तीन साल की समृद्धि ने अपने डांस का ऐसा कमाल दिखाया कि लोग उसके कायल हो गये । उसके डांस के स्टेप ऐसे थे, जैसे कोई मंजा हुआ डांसर हो ।
समृद्धि की मां अनु चौबे ने बताया कि उसके पास जन्मजात प्रतिभा है , जब वह 2 साल की थी तब ही गानों को बड़ी ध्यानपूर्वक सुनती थी और उसके कदम अपने आप से थिरकने लगते थे. इसके बाद उसके पिता मनमोहन चौबे ने कथक डांस की शिक्षा दिलाने में जुट गये। नतीजा ये रहा कि समृद्धि समय के साथ डांस की बारीकियां सिखती गई और आज एक बड़ी डांसर बनने की राह पर है . जमशेद्पुर में होनेवाली डांस की प्रतियोगिताओ मे वो हमेशा नंबर वन रहती है । दिन पर दिन उसके फैंस की संख्या में भी इजाफा होते जा रहा है। समृद्धि की ख्वाहिश एक सफल डांसर बनने की है और अपने डांस का जादू देश-दुनिया में बिखेरना चाहती है।