नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय का कार्यक्रम, नये छात्रों के आगमन पर ‘परिचय 2022’
(जमशेदपुर, आलोक पाण्डे)- सुभाष विश्वविद्यालय ने शनिवार को अपने नए प्रवेशित छात्रों के लिए ‘परिचय 2022’ नाम से एक वार्षिक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखण्ड सरकार के कानून मंत्रालय के प्रधान सचिव श्री नलिन कुमार, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, एवं विशेष अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के संयोजक श्री तेज नारायण सिंह उपस्थित रहें| विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह, कुलपति श्री जी. सी. नन्दा, एवं रजिस्ट्रार श्री नागेंद्र सिंह भी मौजूद थे|
इस कार्यक्रम में नए प्रवेशित छात्रों का मुख्य रूप से स्वागत किआ गया और डीन एकेडेमिक्स श्री डी .शोम ने छात्रों को विश्वविद्यालय के नियम कानून से अवगत कराया एवं शपथ भी दिलाई | इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री नलिन कुमार जी ने बच्चों को विश्वविद्यालय के समय अवधि का महत्व बताते हुए कहा, ‘विश्वविद्यालय का ये तीन या पांच साल आपलोगों के पेशेवर जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है’| विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मदन मोहन सिंह जी ने कहा, ‘ मै हमेशा से मात्रा से ज्यादा गुणवत्ता को महत्व देता हूँ “|
इस कार्यक्रम में लगभग १५००-१६०० नए प्रवेशित छात्र एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे, आये हुए विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से दोपहर का भोजन का भी प्रबंध किया गया था | |
