Spread the love

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी :

Advertisements
Advertisements

रोट्रेक्ट क्लब इकाई के शिविर में 124 यूनिट रक्त संग्रह, छात्रों में दिखा उत्साह, कुलसचिव नागेंद्र सिंह छात्रों को सराहा…

जमशेदपुर : नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के रोट्रेक्ट क्लब और मनी फाउंडेशन के सयुंक्त तत्वावधान में नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के रोट्रेक्ट क्लब के समन्वयक सहायक प्रध्यापक अभिनव कुमार ने बताया कि ‘ब्रह्मानंद अस्पताल के डॉ जवाहर, शक्ति कुमार और अस्पताल के अन्य तकनीशियनों की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कुल 124 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जो बड़ी उपलब्धि है. आज के युवाओं को रक्त दान के प्रति जागरूक करना महत्वपूर्ण है.

शिविर में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक सम्मिलित होने और लोकहित में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के लिए कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने उनकी प्रशंसा की. अपने संबोधन में कुलसचिव ने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य अपने विद्यार्थियों को उनके नागरिक कर्तव्य और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना है. विद्यार्थियों को न केवल शैक्षणिक स्तर पर समृद्ध होना चाहिए, बल्कि उनके अंदर सामाजिकता का बोध भी होना चाहिए. मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और कोई भी समाज बिना आपसी सामंजस्य के कार्य नहीं कर सकता. रक्तदान जैसे आयोजन विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होते हैं. इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन संकाय के सदस्यों और विद्यार्थियों का योगदान सराहनीय है. इस शिविर में ब्लड वॉरियर संस्थान के संस्थापक शेखर सिंह भी उपस्थित रहे.

Advertisements

You missed