Spread the love

आदित्यपुर(दीप) : सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना पुलिस ने बीती रात इमली चौक स्थित राजस्थान शिव मंदिर के समीप से सट्टा खेलते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने इनके पास से 2380 रुपए नगद, 7 बुक, 2 बोर्ड, दो रूलिंग बुक, 2 मोबाइल, दो केलकुलेटर और तीन बाइक बरामद करने का दावा किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए सट्टेबाजों का नाम श्याम प्रसाद और सुरेंद्र प्रताप साहू बताया जा रहा है. हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी ने सीधे तौर पर कुछ भी नहीं बताया. वहीं पुलिस के इस कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि राजस्थान शिव मंदिर के समीप से बीती रात सादे लिबास में एक बोलेरो सवार व्यक्ति ने खुद को पुलिस कर्मी बताकर दो व्यक्तियों को धर दबोचा था. दोनों को आदित्यपुर थाने को सुपुर्द कर दिया गया था. मामले की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन आदित्यपुर थाना पहुंचे. जहां सुरेंद्र प्रसाद के परिजनों ने बताया, कि वे इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते हैं, और आदित्यपुर- 2 में रहते हैं. सुरेंद्र प्रसाद गम्भीर रोग से ग्रसित हैं और बीते छः महीने से उनका ईलाज चल रहा है. वहीं श्याम प्रसाद साहू शेरे पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं और कोहिनूर स्टील के कर्मचारी बताए जा रहे हैं. रविवार देर शाम राजस्थान शिव मंदिर के समीप इमली चौक के पास मंत्री चम्पई सोरेन पहुंचे थे. जहां दोनों खड़े होकर मंत्री जी को देख रहे थे. मंत्री के निकलते ही वहां पहले से मौजूद बोलेरो सवार ने दोनों को धर दबोचा, और दोनों को आदित्यपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. अहम सवाल ये है, कि क्या जिस वक्त मंत्री दिंदली बाजार में मौजूद थे, उस समय सट्टा संचालित हो रहा था ? क्योंकि ठीक मंत्री के निकलने के बाद दोनों को हिरासत में लिया गया. वैसे सूत्र ये भी बताते हैं कि दोनों की गिरफ्तारी एसपी के निर्देश पर खुफिया पुलिस द्वारा की गई है. वैसे आदित्यपुर थाना क्षेत्र में अवैध जुआ, शराब, मटका, बालू और ब्राउन शुगर का बड़ा कारोबार होता है. जिसके प्यादे तो सलाखों के पीछे भेजे जाते हैं, लेकिन किंगपिन तक पुलिस अब तक पहुंचने में नाकाम रही है. वैसे पिछले दिनों एसपी ने अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर जिले के सबसे बड़े अवैध शराब कारोबारी शिवा मंडल को सलाखों के पीछे भेजा जरूर है.

Advertisements

You missed